BJP Hints At Change In Strategy For Madhya Pradesh And Chhattisgarh Elections – बीजेपी ने MP-छत्‍तीसगढ़ चुनावों के लिए रणनीति में बदलाव के दिये संकेत


बीजेपी ने MP-छत्‍तीसगढ़ चुनावों के लिए रणनीति में बदलाव के दिये संकेत

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों को चार कैटेगरी में बांटा गया

नई दिल्‍ली:

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी चुनावों में लिए अपनी रणनीति में बदलाव के संकेत दिये हैं. बताया जा रहा है कि मध्‍य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की कुछ विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा जल्द करने की संभावना है. दरअसल, बीजेपी को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में देर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने से सियासी नुकसान हुआ था. अब भाजपा नहीं चाहती कि वह इस गलती को दोहराय. यही वजह है कि मध्‍य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्‍मीदवारों की घोषणा पहले हो सकती है.   

यह भी पढ़ें

4 कैटेगरी में बांटी सीट 

केंद्रीय चुनाव समिति में छत्तीसगढ़ और मध्‍य प्रदेश की B,C,D कैटेगरी की सीटों पर विस्तार से चर्चा हुई. छत्तीसगढ़ में B और C कैटेगरी की 22 सीटों और D कैटेगरी की 5 सीटों पर चुनावी रणनीति के बाबत चर्चा हुई. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चार कैटेगरी यानि A,B,C,D कैटगरी में सीटों को बांटा गया है. 

इस आधार पर कैटेगरी में बांटी गई सीटें 

A कैटेगरी की सीटों पर बीजेपी मजबूत यानि यहां से जीत मिलती रही है.

B कैटगरी के तहत जहां इक्का-दुक्का बार ही बीजेपी हारी हो. 

C कैटेगरी का मतलब जहां से लगातार दो बार से बीजेपी हार रही हो.

D कैटेगरी की सीटों पर बीजेपी ने कभी जीत ही हासिल न की हो.

चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संगठन मंत्री बीएल संतोष, अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात लगभग घंटे भर चली. बता दें कि अभी तक मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीगढ़ के लिए विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. इससे पहले ही बीजेपी ही इस बैठक का होना काफी मायने रखता है.  

ये भी पढ़ें :-



Source link

x