BJP Is Scared, Team Uddhav On Amit Shahs Betrayal Statement – डरी हुई है BJP..: अमित शाह के शिवसेना को लेकर धोखा देने वाले बयान पर टीम उद्धव


40kimiec uddhav thackeray BJP Is Scared, Team Uddhav On Amit Shahs Betrayal Statement - डरी हुई है BJP..: अमित शाह के शिवसेना को लेकर धोखा देने वाले बयान पर टीम उद्धव

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे.

मुंबई:

शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) उनकी पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे से डरती है, जो एक अच्छी बात है. संजय राउत ने कहा कि भाजपा को उद्धव से पूछे गए सवालों के बारे में आत्मनिरीक्षण करना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि भाजपा अपने ही जाल में फंस गई है.

यह भी पढ़ें

राउत ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “यह अच्छा है कि भाजपा उद्धव ठाकरे से डरती है. उसने पार्टी (शिवसेना) में फूट सुनिश्चित की, इसका नाम और चुनाव चिह्न देशद्रोहियों को दिया, उद्धव ठाकरे और शिवसेना (असली) का डर अभी भी नहीं गया है.”

उन्होंने कहा, “अमित शाह ने 20 मिनट का भाषण दिया, जिसमें से सात मिनट उन्होंने उद्धव जी पर खर्च किए. उनका भाषण हास्यास्पद था. मैं सोचता हूं कि नांदेड़ में उनकी रैली भाजपा के महासंपर्क अभियान का हिस्सा थी या उद्धव की आलोचना करने का मौका.”

अमित शाह ने उद्धव ठाकरे पर BJP को धोखा देने का आरोप लगाया

राउत की ये टिप्पणी गृह मंत्री अमित शाह की नांदेड़ रैली के एक दिन बाद आई, जिसमें उन्होंने 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद के घटनाक्रमों को लेकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था और उन्हें भाजपा एवं अविभाजित शिवसेना का गठबंधन टूटने के लिए जिम्मेदार बताया था.

शाह ने राज्य में महा विकास आघाडी (एमवीए) की सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से हाथ मिलाने के उद्धव के कदम को सत्ता के लिए किया गया विश्वासघात करार दिया था.

अमित शाह ने एकनाथ शिंदे से शिवसेना के चार मंत्रियों को हटाने को कहा: संजय राउत



Source link

x