BJP Leader Ashwini Choubey called Rahul Gandhi Fatinga what does it mean
Ashwini Choubey On Rahul Gandhi: पहले कहा जाता था कि जंग और प्यार में सब जायज है, लेकिन अब इसमें एक और चीज जुड़ चुकी है…जिसे हम राजनीति के नाम से जानते हैं. यानी राजनीति में भी सब कुछ जायज है, ऐसा हम नेताओं के कारनामों और उनके अनोखे बयानों को लेकर कह रहे हैं. अब बीजेपी नेता अश्विनी कुमार चौबे ने राहुल गांधी को लेकर एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने राहुल को फतिंगा गांधी कहा है. कुछ लोग कंफ्यूज हैं कि आखिर ये फतिंगा गांधी क्या होता है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि बीजेपी नेता ने जिस शब्द का इस्तेमाल किया है, उसका असली मतलब होता क्या है.
क्या बोले अश्विनी चौबे?
अब सबसे पहले आपको बताते हैं कि बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी को लेकर क्या कहा है. अपने वायरल होने वाले बयानों को लेकर पहचाने जाने वाले बीजेपी नेता चौबे ने कहा, “राहुल गांधी असली गांधी नहीं हैं, वो केवल एक गांधी फतिंगा हैं, जो कुछ समय के लिए उभरते हैं और उसके बाद फिर खत्म हो जाते हैं. महात्मा गांधी असल गांधी थे, जिनका सम्मान आज पूरा देश करता है.”
क्या होता है फतिंगा का मतलब?
दरअसल अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी की तुलना उस कीट से की है, जो कुछ समय के लिए पैदा होते हैं और उसके बाद गायब हो जाते हैं या फिर नष्ट हो जाते हैं. फतिंगा का मतलब एक तरह के उड़ने वाले कीड़े से है. ऐसे कीड़े बरसात के दिनों में पैदा होते हैं और बिजली के बल्ब या आग की तरफ आकर्षित होते हैं, यही उनकी मौत का कारण भी बनता है. ऐसे कीड़ों को अलग-अलग नाम से लोग जानते हैं, कुछ लोग इन्हें फतिंगा कहते हैं तो कुछ बरसाती कीट, तिलचट्टा या पतंगा कहकर बुलाते हैं.
कुल मिलाकर बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी की तुलना ऐसे ही एक कीट से की है, जो कुछ समय के लिए निकलते हैं और खुद ही गायब हो जाते हैं. ये टिप्पणी राहुल के गांधी सरनेम पर की गई है, जिसे लेकर फिलहाल राजनीतिक घमासान शुरू हो सकता है. फिलहाल राहुल गांधी या कांग्रेस की तरफ से इस बयान को लेकर पलटवार नहीं आया है.
ये भी पढ़ें – इस देश में बर्तन तोड़ने के बाद फिक्स होता है रिश्ता, दूल्हा-दुल्हन को करनी पड़ती है सफाई