BJP Leaders Are Shedding Crocodile Tears And Spreading Lies Before The Elections: CM Naveen Patnaik – भाजपा नेता चुनाव से पहले घड़ियाली आंसू बहा रहे, झूठ फैला रहे : CM नवीन पटनायक
PM मोदी के आरोपों के बाद उड़िया में दिया भाषण
मोदी के इस आरोप पर कि मुख्यमंत्री बिना लिखित नोट के अपनी भाषा भी नहीं बोल पाते हैं, पटनायक ने अपना भाषण उड़िया में दिया.
पटनायक ने अपनी सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर लोगों से प्रतिक्रिया भी मांगी. उन्होंने बोलांगीर लोकसभा सीट के कांटाबांजी विधानसभा क्षेत्र में दो रैलियों को संबोधित किया.
बोलांगीर में एक अन्य सार्वजनिक बैठक में, उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ‘भाजपा नेताओं के झूठ और घड़ियाली आंसुओं से प्रभावित न हों’.
उन्हें चुनाव से पहले किसानों की याद आती है : पांडियन
पटनायक के करीबी सहयोगी वी के पांडियन ने दावा किया कि लोगों के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री पटनायक कांटाबांजी सीट से रिकॉर्ड अंतर से जीतेंगे. पांडियन मुख्यमंत्री के साथ चुनावी रैलियों में मौजूद थे.
धान पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाकर 3,100 रुपये प्रति क्विंटल करने की प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा पर पांडियन ने कहा, ‘उन्हें (मोदी को) केवल चुनाव से पहले किसानों की याद आती है. जब किसानों ने दिल्ली में आंदोलन किया या आत्महत्या करके मर गए, तो उन्हें उनकी याद नहीं आई.’
बीजद नेता पांडियन ने कहा कि मुख्यमंत्री ‘सत्ता में लौटने के बाद’ पहली कैबिनेट बैठक में, जुलाई से हर महीने गरीबों को 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने के फैसले को मंजूरी देंगे.
ये भी पढ़ें :
* Exclusive : तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, ओडिशा, बंगाल में ऐसे नतीजे आएंगे कि आप कल्पना नहीं कर सकते : PM नरेंद्र मोदी
* Explainer: PM मोदी ने नवीन पटनायक पर किया सीधा हमला… जानें बीजेपी और बीजेडी के बीच कड़वाहट की वजह?
* “2014 और 2019 में किए गए वादे याद हैं?” : PM मोदी के चैलेंज के बाद नवीन पटनायक का सवाल
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)