BJP MP Surya flies in HTT 40 Trainer in Aero India know whether a common man can also fly a fighter jet

[ad_1]

भारतीय जनता पार्टी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने गुरुवार को एयरो इंडिया 2025 के आयोजन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने भारतीय स्वदेशी बेसिक ट्रेनर विमान एचटीटी-40 पर उड़ान भरी है. लेकिन सवाल ये है कि क्या कोई आम इंसान फाइटर जेट में उड़ान भर सकता है. आज हम आपको इससे जुड़े नियम के बारे में बताएंगे.

एडवांस ट्रेनर जेट है एचटीटी-40

एयरो इंडिया 2025 में हिस्सा लेने के बाद तेजस्वी सूर्या ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की है. इस दौरान उन्होंने एडवांस ट्रेनर जेट में उड़ने का अपना अनुभव शेयर किया है. उन्होंने कहा कि यह सच में बहुत अच्छा अनुभव था. बता दें कि एचटीटी-40 भारत में तैयार हुआ सबसे एडवांस ट्रेनर जेट है. हमारे देश के सभी पायलटों को इसी विमान में ट्रेनिंग दी जाती है, इसे भारत के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है.

40 महीनों में पूरा हुआ था एचटीटी-40 

सांसद सूर्या ने आगे कहा कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद और रक्षा मंत्री के रूप में मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में एचएएल को पर्याप्त फंडिंग और प्रोत्साहन मिला है. जिसके बाद नतीजतन सिर्फ 40 महीनों में भारतीय वैज्ञानिकों ने एचटीटी-40 को पूरा किया है, जो आज भारत के सबसे आधुनिक ट्रेनर जेट्स में से एक है.

क्या कोई आम आदमी फाइटर जेट में भर सकता है उड़ान ?

अब सवाल ये है कि क्या कोई आम आदमी भारतीय वायु सेना के फाइटर जेट में उड़ान भर सकता है? इसका जवाब है नहीं. बता दें कि देश का एक आम आदमी आम तौर पर वायु सेना के विमान में उड़ान नहीं भर सकता है. लेकिन अगर कोई आम आदमी ऐसी इच्छा रखता है और वो सैन्य अधिकारियों से जुड़ा आवेदन करता है, तो ऐसी विशेष स्थिति में सैन्य अधिकारी इसकी मंजूरी दे सकते हैं.

बता दें कि  सैन्य विमान में उड़ान भरने के लिए आपको आम तौर पर सशस्त्र बलों का सदस्य होना जरूरी है. इतना ही नहीं इसके लिए विशिष्ट सुरक्षा मंजूरी होनी चाहिए. अब सवाल ये है कि कोई नेता कैसे सैन्य विमान में उड़ान भरते हैं. बता दें कि भारतीय वायु सेना किसी विशेष अवसर पर नामित अतिथि को सैन्य विमान में सफर की इजाजत दे सकता है. इसके अलावा अगर देश के नेता या अधिकारी किसी खास आयोजन पर सैन्य विमान में सफर के लिए अनुरोध करते हैं, तो ऐसे मौकों पर रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा उन्हें सैन्य विमान में सफर के लिए मौका दिया जा सकता है. बता दें कि सैन्य विमान पर उड़ान को सख्ती से नियंत्रित किया जाता है.

ये भी पढ़ें:ज्यादा से ज्यादा कितनी हो सकती है एक फाइटर जेट की स्पीड? जानें क्या है आखिरी लिमिट

[ad_2]

Source link

x