BJP Needs More Than 400 Seats To Take Back PoK And Implement UCC: CM Sarma – POK वापस लेने और UCC लागू करने के लिए BJP को 400 से अधिक सीटों की जरूरत : CM सरमा



10gbs7jk himanta biswa sarma BJP Needs More Than 400 Seats To Take Back PoK And Implement UCC: CM Sarma - POK वापस लेने और UCC लागू करने के लिए BJP को 400 से अधिक सीटों की जरूरत : CM सरमा

वे तुष्टीकरण की राजनीति में लिप्त : सरमा 

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘वे (‘इंडिया’ गठबंधन के नेता) तुष्टीकरण की राजनीति में लिप्त हैं और पाकिस्तान का समर्थन करने वाले मुद्दे उठाते हैं. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने हाल ही में कहा था कि भारत को पीओके का मुद्दा नहीं उठाना चाहिए और पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसके पास परमाणु बम है. अगर पाकिस्तान के पास परमाणु बम है भी तो मुझे पूरा भरोसा है कि उसकी ‘एक्सपायरी डेट’ निकल चुकी होगी.”

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘केंद्र में हमारी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि पीओके भारत का है और इसे कोई भी ताकत छीन नहीं सकती. हमें यह सुनिश्चित करने के लिए मोदी जी को तीसरा कार्यकाल देना होगा ताकि पीओके भारत को वापस मिले. चूंकि राजग सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया है, इसलिए यह सुनिश्चित करेगी कि आने वाले दिनों में पीओके भारत में वापस आ जाए.”

सरमा ने कांग्रेस पर धर्म आधारित आरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस ने कर्नाटक और अन्य राज्यों में ओबीसी, एससी और एसटी का कोटा कम करके मुसलमानों को आरक्षण दिया और अब वह इसे पूरे देश में दोहराने की योजना बना रही है.”

कांग्रेस और राजद ओबीसी के सबसे बड़े दुश्मन : सरमा 

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसा ही किया है. कांग्रेस और राजद ओबीसी के सबसे बड़े दुश्मन हैं. राजद प्रमुख लालू प्रसाद इस पर चुप्पी साधे हुए हैं. मुसलमानों को भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में धर्म आधारित आरक्षण दिया जाना चाहिए. राजग किसी भी कीमत पर इसकी अनुमति नहीं देगा.”

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि ओबीसी, एससी और एसटी को दिए गए आरक्षण को बचाने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मौजूदा लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, ‘‘असम में मैंने यह स्पष्ट कर दिया है कि मुसलमानों को बाल विवाह और बहुविवाह को छोड़ना होगा और महिलाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करना होगा. असम में दो या तीन बार शादी करने की इजाजत नहीं है. यह बहुत सरल है… वे (मुसलमान) दो-तीन पत्नियां नहीं रख सकते. बाल विवाह करने वाले एक खास समुदाय के 6000 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. हम सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करते हैं.”

केंद्रीय मंत्री एवं राजग उम्मीदवार गिरिराज सिंह का मुकाबला ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार अवधेश राय से है.

बिहार की बेगूसराय, दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर और मुंगेर लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में 13 मई को चुनाव होंगे.

ये भी पढ़ें :

* “पूर्व में रहने वाले चीनी तो दक्षिण के लोग दिखते हैं अफ्रीकी”, सैम पित्रोदा के बयान पर मचा बवाल

* “2047 के भारत का सपना भी सच होगा और UCC भी आएगा”: एनडीटीवी से बोले असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

* “नकली OBC बनाकर मुस्लिमों को आरक्षण ना दें” : कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोले हिमंत बिस्वा सरमा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

x