BJP Will Give Its Best Performance In South India This Time: Amit Shah – भाजपा इस बार दक्षिण भारत में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी : अमित शाह
अहमदाबाद:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को विश्वास जताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दक्षिण भारत में अपना ‘सर्वश्रेष्ठ’ प्रदर्शन करेगी. गांधीनगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अमित शाह अहमदाबाद शहर में एक रोड शो के दौरान ‘पीटीआई-भाषा’ से बात कर रहे थे. अमित शाह ने कहा, ‘‘पूर्व हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण- देश का माहौल बताता है कि हमें 400 से अधिक सीटें मिलेंगी. दक्षिण भारत में भाजपा का प्रदर्शन इस बार सबसे अच्छा होगा.’
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि 2019 के आम चुनाव में भाजपा ने कर्नाटक में 25 और तेलंगाना में चार सीटें जीती थीं. अन्य तीन दक्षिणी राज्यों – केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली थी.
यह पूछे जाने पर कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को कितनी सीटें मिलेंगी, अमित शाह ने कहा, “अगर हम 400 सीटों पर जीत हासिल करने जा रहे हैं, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि उनके लिए कितनी सीटें बचेंगी.”
उन्होंने कहा, ‘देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति विश्वास और उत्साह का माहौल है. किसान, महिलाएं, गरीब और युवा, सभी को प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है और वे उनका समर्थन करने को लेकर उत्साहित हैं.’
भाजपा नेता ने गर्मी से बचने के लिए लोगों से सुबह मतदान करने की अपील की. अमित शाह ने कहा, ‘मैं लोगों से देश की समृद्धि एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को 400 सीटों का बहुमत देने की अपील करता हूं.’
केंद्रीय गृह मंत्री बृहस्पतिवार को अपने तीसरे रोड शो में हिस्सा ले रहे थे. गांधीनगर संसदीय क्षेत्र में सात विधानसभा क्षेत्र-गांधीनगर उत्तरी, कलोल, साणंद, घटलोडिया, वेजालपुर, नारणपुरा और साबरमती हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इन सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. अमित शाह ने 2019 के चुनाव में गांधीनगर से पांच लाख से अधिक मतों से जीत हासिल की थी.