BJPs Ally KPA In Manipur Announces Withdrawal Of Support To Biren Singh-led Government – मणिपुर में BJP के सहयोगी दल ने बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस लेने का किया ऐलान


मणिपुर में BJP के सहयोगी दल ने बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस लेने का किया ऐलान

गुवाहाटी:

पूर्वोत्तर राज्य में तीन महीने से अधिक समय से जारी हिंसा के बीच मणिपुर में एन बीरेन सिंह सरकार के एक सहयोगी दल ने राज्य सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला लिया. कूकी पीपुल्स अलायंस, जिसके दो विधायक हैं, ने राज्यपाल अनुसुइया उइके को लिखे पत्र में समर्थन वापस लेने की घोषणा की. हालांकि इस कदम से मुख्यमंत्री बीरेन सिंह की सरकार को कोई खतरा होने की संभावना नहीं है. 

यह भी पढ़ें

केपीए प्रमुख टोंगमांग हाओकिप ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा है कि मौजूदा टकराव पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली मणिपुर की मौजूदा सरकार को उनकी पार्टी की तरफ से दिया जा रहा समर्थन खत्म होता है. केपीए मणिपुर सरकार से समर्थन वापस लेती है. बताते चलें कि मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर एन बीरेन सिंह की नेतृत्व वाली सरकार को देशभर में विरोध का सामना करना पड़ रहा है. 

ये भी पढें:-

Featured Video Of The Day

हमारा भारत : नूंह में जहां से चले पत्थर, वहां चला बुलडोज़र. तीन मंज़िला होटल भी ज़मींदोज़



Source link

x