Blue whale fish animal heart is bigger than your car know how many times bigger than that of humans
[ad_1]
दुनियाभर में मौजूद सभी जानवरों के शरीर का आकार और विशेषताएं अलग-अलग होती है. लेकिन सबके अंदर कुछ कॉमन चीज होता है. जैसे इंसान से लेकर जानवर तक को जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है, उनके शरीर में दिल होता है. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि धरती पर सबसे बड़ा दिल किसका है. आज हम आपको इसका जवाब देंगे.
Table of Contents
दुनिया का सबसे भारी जानवर
अगर कोई आपसे पूछेगा कि दुनिया में सबसे भारी जानवर कौन है, तो शायद आप भी हाथी और ब्लू व्हेल मछली का नाम लेंगे. आज हम आपको बताएंगे कि सबसे भारी और विशालकाय ब्लू व्हेल मछली का दिल कितना बड़ा होता है? बता दें कि आपको जानकर हैरानी होगी कि उसके दिल लंबाई-चौड़ाई और वजन आपकी कार से भी ज्यादा होता है. कुछ लोगों का कहना था कि ब्लू व्हेल का दिल बिल्कुल वॉक्सवैगन बीटल्स कार के बराबर होता है, आसान भाषा में कहे तो 14 फीट लंबा, 06 फीट चौड़ा और 05 फीट ऊंचा होता है.
कहां पर है ब्लू व्हेल मछली का दिल?
जानकारी के मुताबिक ब्लू व्हेल का एक दिल कनाडा में टोरंटो स्थित रॉयल ओंटेरियो म्युजियम में रखा है. वहां मौजूद दिल का आकार 05फीट लंबा, 04 फीट चौड़ा और पांच फीट ऊंचा है. वहीं इसका वजन करीब 190 किलो के आसपास है. अब आप सोच रहे होंगे कि व्हेल मछली का असल वजन क्या होता है. व्हेल का वजन आमतौर 40,000 पाउंड माना जाता है. वहीं उसका दिल 400 पाउंड का है, तो इसका मतलब ये हुआ दिल का वजन उसके कुल वजन का करीब 01 फीसदी होता है.
हाथी से भी बड़ा दिल?
रिपोर्ट्स के मुताबिक इतना बड़ा दिल इस धरती पर किसी जीव-जंतु का नहीं होता है. क्योंकि अफ्रीकन हाथी को फिलहाल जमीन पर रहने वाला सबसे लंबा-चौड़ा जानवर माना जाता है, इसका गोलाकार हृदय 30 पाउंड यानि करीब 13.6 किलो का होता है. आसान भाषा में कहे तो व्हेल का दिल हाथी के हृदय से 14 गुना ज्यादा भारी होता है.
इंसान के दिल का वजन
अब इतना कुछ पढ़ने के बाद आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि फिर हमारे दिल का वजन कितना है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक इंसान के दिल का वजन करीब 10 औंस के बराबर होता है. आसान भाषा में समझिए कि 283 ग्राम होता है. यानि व्हेल के दिल का वजन मनुष्य के दिल की तुलना में 640 गुना ज्यादा होता है. वहीं ब्लू व्हेल का वजन सामान्य तौर पर 150 टन से 200 टन के बीच होता है.
ये भी पढ़ें:ट्रेन के इंजन में चढ़ने या सफर करने पर कितनी मिलती है सजा, क्या कहता है रेलवे का कानून?
[ad_2]
Source link