Bokaro to Kumbh Bus: बोकारो से कुंभ के लिए सीधी बस सेवा, रोजाना खुल रही गाड़ी, जानें टाइमिंग व किराया


Agency:News18 Jharkhand

Last Updated:

Bokaro to Kumbh Bus: श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बोकारो से कुंभ के लिए सेवा शुरू की गई है. नॉन-एसी बस का किराया 1500 रुपए प्रति व्यक्ति हैं और स्लीपर का किराया 2000 रुपए प्रति व्यक्ति तय किया गय…और पढ़ें

X

बस

बस की तस्वीर 

हाइलाइट्स

  • बोकारो से कुंभ के लिए सीधी बस सेवा शुरू
  • नॉन-एसी बस का किराया 1500 रुपए प्रति व्यक्ति
  • रोजाना शाम 4 बजे बोकारो से प्रयागराज के लिए बस

बोकारो. बोकारो के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है! अगर आप महाकुंभ में पवित्र स्नान का मन बना चुके हैं और ट्रेन में टिकट की समस्या हो रही है, तो अब बोकारो में महाकुंभ के लिए बस सुविधा भी उपलब्ध है. रोजाना शाम 4 बजे से बोकारो के नया मोड़ से प्रयागराज तक के लिए महाकुंभ तक जाने के लिए एसी और नॉन-एसी बस सेवा शुरू की गई है.

जानें बस का किराया
बोकारो नया मोड़ बस स्टैंड के बबुआन बस के संचालक मनीष ने लोकल 18 को बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह सेवा शुरू की गई है. जहां नॉन-एसी बस का किराया 1500 रुपए प्रति व्यक्ति हैं और स्लीपर का किराया 2000 रुपए प्रति व्यक्ति हैं. वहीं, एसी बस में किराया 2000 रुपए प्रति व्यक्ति तय किया गया है और स्लीपर का किराया 2500 रुपए प्रति व्यक्ति  है.

वापसी में भी मिलेगी बास
यह बस रोजाना शाम 4 बजे और बोकारो से प्रयागराज के लिए रवाना होगी और अगली सुबह महाकुंभ पहुंचेगी. वहीं, वापसी के लिए श्रद्धालुओं को यह सुविधा मिलेगी. रात में 8 बजे प्रयागराज से बस रवाना होगी. फिलहाल सबसे अधिक बुकिंग 11 फरवरी माघ पूर्णिमा और 25 फरवरी महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं ने कराई है.

ऐसे बुक कराएं टिकट
मनीष ने आगे बताया कि महाकुंभ में यात्रियों को रहने और खाने की व्यवस्था खुद करनी होगी. वह केवल बस यात्रा की सुविधा प्रदान कर रहे हैं. इच्छुक यात्री टिकट की बुकिंग बोकारो बस स्टैंड स्थित बबुआन बस ऑफिस से या मोबाइन नंबर 6206173058 पर संपर्क कर करा सकते हैं. वहीं कंपनी के नियम अनुसार टिकट बुकिंग के बाद इसे कैंसिल करने पर पैसे वापस नहीं किए जाएंगे .

महाकुंभ स्नान के लिए चंद्रपुरा प्रखंड से टिकट बुक करने आए बलराम ने बताया कि काफी दिनों से वह महाकुंभ स्नान का प्लान बना रहे थे. आखिरकार उन्होंने 7 तारीख के लिए अपना टिकट बुक कर लिया है. अब अपने परिवार के साथ महाकुंभ स्नान के लिए जाएंगे.

homejharkhand

बोकारो से कुंभ के लिए सीधी बस सेवा,रोजाना खुल रही गाड़ी,जानें टाइमिंग व किराया



Source link

x