bollywood actress kareena kapoor crew movie releasing towmorrow net worth luxury car collection

[ad_1]

Kareena Kapoor Net Worth: वो कौन है जिसने मुझे पलट कर नहीं देखा.. करीना कपूर के इस डायलॉग के बाद से यूथ ने इस ट्रेंड को अपना लिया था. फिल्मी पू के इस डायलॉग के बाद भी करीना ने बॉलीवुड में अपनी अलग- अलग अंदाज में अपनी छाप छोड़ी है. नए- नए ट्रेंड सेट किए हैं और करोड़ों की कमाई की है. सोशल मीडिया पर इस वक्त करीना कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म क्रू को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इस फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ 1 दिन बचा है. तो चलिए फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं सबकुछ. 

करीना की डेब्यू फिल्म
करीना कपूर बॉलीवुड के फिल्मी खानदान कपूर परिवार से हैं. करीना का बॉलीवुड सफर बिलकुल एक आउटसाइडर की तरह ही था यानी कि जीरो से शुरू हुआ. साल 2000 में करीना ने रेफ्यूजी फिल्म से अपना डेब्यू किया. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी. ये फिल्म तो फ्लॉप रही थी लेकिन फिल्म में करीना की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म के लिए करीना कपूर को बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्म फेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इस फिल्म के बाद करीना का फिल्मी सफर जब वी मेट फिल्म वाली ट्रेन की तरह नॉन स्टाप चलता ही रहा और करीना ने कम उम्र में ही बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली. 


इन फिल्मों से सेट किया ट्रेंड

करीना कपूर ने अजनबी, मुझे कुछ कहना है, कभी खुशी कभी गम, मैं प्रेम की दीवानी हूं, जब वी मेट, गोलमाल फ्रैंचाइज और ओमकारा जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इनमें से उनकी फिल्म केकेबीएच में उनके पू वाले रोल को खूब पसंद किया गया था. जब वी मेट फिल्म में गीत का किरदार लोगों को खूब पसंद आया था. इस फिल्म में करीना का मैं अपनी फेवरेट हूं डायलॉग खूब हिट रहा था. टशन फिल्म से करीना कपूर ने बॉलीवुड में जीरो फिगर ट्रेंड सेट किया था. 

करीना की नेटवर्थ

सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार करीना कपूर की नेटवर्थ लगभग 485 करोड़ के आस-पास है. करीना अपनी एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस की कमाई का मेजर हिस्सा ब्रैंड एंडर्समेंट से आता है. एक्ट्रेस ने प्लग कंपनी के अलावा कई बड़ी बड़ी कंपनी में इनवेसमेंट की हुई है. इसके अलावा, एक्ट्रेस प्लग के साथ द ट्राइडेंट ग्रुप, नेटमेड्स, स्प्रिंगफिट मैट्रेस, प्यूमा योगा कलेक्शन, बर्जर सिल्क ग्लैमर और टॉप्स सॉसेज कंपनी के लिए ब्रांड अंबैसेडर रह चुकी हैं. 

मुंबई के बांद्रा में करीना और सैफ का चार मंजिला बंगला है. इस तीन हजार स्क्वैर फीट बंगले की कीमत 25 से 30 करोड़ रुपए है. इसके अलावा करीना के पास स्विटजरलैंड में एक हॉलीडे होम भी है. इसकी कीमत 33 करोड़ रुपए है. इसके साथ ही करीना और सैफ के पास पटौदी पैलेस भी है. करीना के पास लग्जरी कार्स भी ओन करती हैं. इस लिस्ट में ऑडी क्यू 7 एन एसयूवी है जिसती कीमत 88 से 95 लाख के बीच में है. इसके अलावा सैफ करीना के पास रेंज रोवर स्पोर्ट्स का पुराना मॉडल है जिसकी कीमक है 99 लाख रुपए. इसके साथ ही कपल के पास बीएम डब्लू एक्स , मर्सिडीज़ बेंज़ एस क्लास/ई क्लास भी है. करीना को सैफ से शादी के वक्त एक वेडिंग बैंड मिला थाा जिसकी कीमत है 75 लाख रुपए है. बता दें करना लग्जरी बैंग्स की भी शौकीन हैं. 

ये भी पढ़ें: BC Aunty Comedy: बीसी आंटी को मुश्किल लग रही टीवी की कॉमेडी, कहा- ‘आधे घंटे के शो में लोगों को हंसाना किसी चुनौती से कम नहीं’



[ad_2]

Source link

x