Bollywood Actress Real Name: ‘आलिया’ है इस फेमस एक्ट्रेस का असली नाम, सलमान खान ने दी थी बदलने की सलाह, 2023 में बनी थीं दुल्हनिया
Bollywood Actress Real Name: बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने नाम बदले. अक्षय कुमार, सनी लियोनी और शाहरुख खान जैसे सितारों के नाम बदलने की कहानी आपने सुनी होंगी. एक और ऐसी एक्ट्रेस है जिसे लाखों लोग पसंद करते हैं. पर उनका असली नाम क्या है इसकी जानकारी लोगों को नहीं है. हम बॉलीवुड की जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम है कियारा आडवाणी (kiara advani). उनका असली नाम आलिया है. लेकिन सलमान खान ने उन्हें नाम बदलने की सलाह दी. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.
कियारा आडवाणी ने नाम क्यों बदला?
2019 में कियारा ने फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया था. इस दौरान उन्होंने अपने नाम पर बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था, ‘2014 में मेरे डेब्यू के बाद से मेरा नाम कियारा है. मैं आलिया भट्ट के नाम के साथ लोगों को कंफ्यूज नहीं करना चाहती थी.’ एक्ट्रेस ने सोचा कि 2 आलिया नाम की अभिनेत्रियों से सही यह रहेगा कि वो एक नया नाम रखें और खुद की पहचान बनाएं. कियारा नाम उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अंजाना अंजानी से इंस्पायर होकर चुना.
सलमान खान ने दी थी बदलने की सलाह
सलमान खान ने भी कियारा को सलाह दी थी. भाईजान का कहना था कि आलिया नाम से बेहतर रहेगा कि वो अपना नाम चेंज कर लें. कियारा ने साल 2014 में फिल्म फुगली से इंडस्ट्री में कदम रखा. कियारा के अलावा जिम्मी शेरगिल और विजेंदर सिंह जैसे चेहरे इस मूवी में दिखे थे.
कितनी पढ़ी-लिखी हैं कियारा आडवाणी?
कियारा ने मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है. स्कूलिंग के बाद एक्ट्रेस ने जय हिंद कॉलेज फॉर मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी. शेरशाह, भूल भुलैया 2, जुगजग जीयो, गोविंदा नाम मेरा से लेकर सत्यप्रेम की कथा तक, कई फिल्मों में अभिनेत्री को देखा जा चुका है. जल्द ही कियारा को डॉन 3 जैसी फिल्मों में देखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें – 10 साल तक अफेयर चला! फिर भी 53 की उम्र में क्यों कुंवारी हैं तब्बू? वजह पूछने पर लिया था इस एक्टर का नाम
कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी
कियारा के काम और फैशन सेंस के अलावा फैंस एक्ट्रेस और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी को भी बहुत पसंद करते हैं. दोनों ने साल 2023 में जैसलमेर के सूरजगढ़ फोर्ट में शादी की थी. कपल की तस्वीरें अक्सर इंटरनेट पर छाई रहती हैं.
Tags: Bollywood actress, Entertainment, Kiara Advani
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 18:15 IST