Books Used In Pakistan Are Prepared By Ncert Or Not
Books in Pakistan: हमारे देश के सीबीएसई बोर्ड के स्कूल में पढ़ाई राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की ओर से प्रकाशित पुस्तकों से होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे पड़ोसी राज्य पाकिस्तान (Pakistan) में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए किताबें कौन तैयार करता है. अगर नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं…
अगर आपको भी लगता है कि पाकिस्तान में NCERT की किताबों से पढ़ाई कराई जाती है तो इसका जवाब नहीं है. पाकिस्तान में भारत की तरह NCERT की किताबें नहीं पढ़ाई जाती हैं. NCERT (राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) एक भारतीय स्वायत्त संगठन है. NCERT की पुस्तकें विशेष तौर पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबंधित स्कूलों के लिए तैयार की जाती हैं.
वहीं, अगर पाकिस्तान की बात करें तो वहां की शिक्षा व्यवस्था अपनी विशेषताओं के हिसाब से बंटी हुई है. इसके अलावा प्रांतीय पाठ्यपुस्तक बोर्डों या निजी प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का इस्तेमाल किया जाता है. पाकिस्तान में अधिकतर पाठ्यक्रम निर्धारित करने और परीक्षाओं के आयोजन का काम फेडरल बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एंड सेकेंडरी एजुकेशन (FBISE) नामक समिति करती है. ये किताबें पाकिस्तान के शैक्षिक अधिकारियों की ओर से तय मानकों और जरूरतों को देखते हुए तैयार की जाती हैं.
प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर इस्तेमाल होने वाली किताबें
- पंजाब टेक्स्टबुक बोर्ड: पंजाब प्रांत के सरकारी स्कूलों के लिए पंजाब पाठ्यपुस्तक मंडल (Punjab Textbook Board) की तरफ से प्रकाशित किताबें इस्तेमाल होती हैं.
- सिंध टेक्स्टबुक बोर्ड: पंजाब प्रांत की तरह ही सिंध प्रांत के सरकारी स्कूलों के लिए सिंध पाठ्यपुस्तक मंडल (Sindh Textbook Board) की तरफ से पुस्तकें प्रकाशित की जाती हैं, जिनका पढ़ाई में इस्तेमाल होता है.
- खैबर पख़्तूनख़्वा टेक्स्टबुक बोर्ड: खैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत में सरकारी स्कूलों के लिए खैबर पख़्तूनख़्वा पाठ्यपुस्तक मंडल (Khyber Pakhtunkhwa Textbook Board) की ओर से प्रकाशित पुस्तकों का उपयोग होता है.
- बलूचिस्तान टेक्स्टबुक बोर्ड: बलूचिस्तान प्रांत में अन्य प्रांतों को तरह सरकारी स्कूलों के लिए बलूचिस्तान पाठ्यपुस्तक मंडल (Balochistan Textbook Board) की तरफ से प्रकाशित किताबें इस्तेमाल होती हैं.
इसी तरह पाकिस्तान में कई टेक्स्टबुक बोर्ड हैं जो अलग-अलग प्रांतों के लिए किताबें तैयार करने का कार्य करते हैं. भारत में भी अलग-अलग बोर्ड अपनी किताबें प्रकाशित करने का कार्य करते हैं. लेकिन ये बात साफ है कि पाकिस्तान में NCERT की किताबें नहीं पढ़ाई जाती हैं.
यह भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स के लिए वरदान है ये योजना, फेल छात्रों को मिलेता है पास होने का मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI