Border Gavaskar Trophy: ना कप्तान रोहित शर्मा….ना ही कोच गौतम गंभीर, सबसे पहले पर्थ पहुंचा ये स्टार बल्लेबाज


नई दिल्ली. भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हो चुकी है. दौरे पर जाने से पहले टीम के कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया के सवालों के जवाब दिए. स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए पर्थ पहुंच गए हैं. 22 नवंबर से भारत को पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेलना है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को दोनों टीम के लिए अहम माना जा रहा है.

36 साल के कोहली भारतीय टीम के पहले खिलाड़ी हैं जो ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं. पर्थ एयरपोर्ट पर उतरते ही वे जल्दी से निकल गए और जल्द ही इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए प्रैक्टिस में जुट जाएंगे. भारतीय टीम दो बैचों में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए रवाना हुई है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को रविवार रात मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखा गया. कोहली अपनी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके बच्चे वामिका और अकााय कोहली भी थे.

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम पर्थ टेस्ट से पहले मंगलवार से WACA ग्राउंड में अपना प्रशिक्षण शुरू करेगी. हालांकि, भारतीय कैंप को पूरी तरह से बंद रखने के लिए इस स्थान को लॉकडाउन में रखा गया है. भारतीय टीम दो बैचों में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए रवाना हुई है. पहले बैच में शुभमन गिल, आकाशदीप, वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो कोचिंग स्टाफ के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं. टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने 11 नवंबर को मुंबई में रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया के सवालों के जवाब दिए.

इंडिया टुडे के मुताबिक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ यात्रा नहीं कर रहे हैं. अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण वो भारत में ही रह सकते हैं. पहले टेस्ट में रोहित के खेलने को लेकर अब तक अनिश्चितता बनी हुई है. गंभीर ने बताया कि उनकी अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करेंगे.

Tags: Border Gavaskar Trophy, Virat Kohli



Source link

x