Both mother and you are teachers, that is why from childhood you guided – News18 हिंदी
रिया पांडे/दिल्लीः- इस बार दिल्ली के जामिया की RCA फ्री कोचिंग ने यूपीएससी में एक बार फिर से अपना दबदबा बनाया है. इस वर्ष जामिया आरसीए के कुल 151 छात्र यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 71 छात्र इंटरव्यू तक पहुंचे और 31 छात्र सेलेक्ट हुए हैं. इन्हीं में से एक आतिफ भी हैं, जिन्होंने 817वीं रैंक पाकर सफलता हासिल की है.
दरअसल आतिफ के माता-पिता दोनों पेशे से टीचर हैं और उनकी बहन डॉक्टर है. आतिफ ने Local18 की टीम से बात करते हुए बताया कि मेरे ऊपर बचपन से ही पढ़ाई का काफी प्रेशर था. घर वाले चाहते थे कि पढ़ाई करके अच्छी पोस्ट पर काम करें. उसके बाद से ही स्कूल के समय में मन बना लिया था कि सिविल सर्विस की तैयारी करके अपना करियर बनाऊं. इसीलिए उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद 2017 से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और 2021 में जामिया के आरसीए से इस एग्जाम की तैयारी कर इसमें सफलता पाई.
घर का सपोर्ट रखता है मायने
वहीं आतिफ ने लोकल 18 को बताया कि किसी भी कंप्टीशन लेवल एग्जाम की तैयारी में काफी समय लगता है, क्योंकि बड़े एग्जाम एक बार में क्लियर नहीं हो पाते हैं. इसीलिए घर का सपोर्ट होना काफी मायने रखता है, वहीं आतिफ ने 6वें अटेम्प्ट में यूपीएससी एग्जाम में 817वीं रैंक से हासिल की है. झारखंड के रहने वाले आतिफ ने बताया कि वह सर्विस में आने के बाद सबसे पहले झारखंड के लोगों के लिए काम करेंगे, क्योंकि वह एक ट्राइबल एरिया में रहते हैं, जिस वजह से उन्हें बहुत सारी सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं. इसके अलावा वो एजुकेशन सिस्टम पर भी काम करेंगे.
ये भी पढ़ें:- क्या आप भी कम बजट में खरीदना चाहते हैं AC? तो तुरंत पहुंचे यहां, मात्र 9 हजार रुपए में मिल जाएगा AC
बच्चों को किया गाइड
आतिफ ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों को कहा कि इस एग्जाम में काफी समय लगता है. उन्हें लगातार अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए. वहीं शुरुआती दौर में बच्चों को पढ़ाई में ज्यादा समय देना चाहिए, जिसके बाद में रोजाना 6 से 8 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए. वहीं स्टडी मैटेरियल बच्चे ऑनलाइन भी ले सकते हैं.
.
Tags: Delhi news, Jamia University, Local18, UPSC, Upsc result
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 17:05 IST