BPNL Recruitment 2024 for 1125 Posts Apply till 21 March at bhartiyapashupalan.com jobs 2024 job news job alert Sarkari Naukri Govt job


BPNL Recruitment 2024 Registration Underway: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ने बहुत से पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये वैकेंसी कम दिनों के लिए ही निकली हैं. इनके लिए रजिस्ट्रेशन 14 मार्च से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट है 21 मार्च 2024. जैसा कि आप देख सकते हैं कि आखिरी तारीख आने में बहुत वक्त नहीं बचा है तो योग्य और इच्छुक हों तो देर न करें और फटाफट अप्लाई कर दें. जरूरी डिटेल हम यहां साझा कर रहे हैं.

भरे जाएंगे इतने पद

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1125 पद भरे जाएंगे. इनमें से 125 पद सेंटर इंचार्ज के हैं, 250 पद सेंटर एक्सटेंशन ऑफिसर के हैं और 750 पद सेंटर असिस्टेंट के हैं. आप जिसके लिए चाहें उसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

नोट कर लें जरूरी वेबसाइट

इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bharatiyapashupalan.com. यहीं से आप आवेदन भी कर सकते हैं और डिटेल भी पता कर सकते हैं.

कौन कर सकता है अप्लाई

आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने सबंधित विषय की पढ़ाई की हो. मोटी तौर पर सेंटर इंचार्ज पद के लिए बैचलर्स डिग्री लिए कैंडिडेट, सेंटर एक्सटेंशन ऑफिसर के लिए 12वीं पास और सेंटर असिस्टेंट पद के लिए 10वीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.

सेंटर इंचार्ज और सेंटर एक्सटेंशन ऑफिसर पद के लिए एज लिमिट 21 से 40 साल है. सेंटर असिस्टेंट पद के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल है.

कितने लगेगा शुल्क

सेंटर इंचार्ज पद के लिए शुल्क 944 रुपये है, सेंटर एक्सटेंशन ऑफिसर पद का शुल्क 826 रुपये है और सेंटर असिस्टेंट पद का शुल्क 708 रुपये है.

चयन कैसे होगा

सेलेक्शन के लिए आपको लिखित परीक्षा और इंटरव्यू देना होगा. परीक्षा में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अन्य कोई भी अपडेट जैसे परीक्षा की तारीख वगैरह देखने के लिए समय-समय पर वेबसाइट विजिट करते रहें.

नोटिस यहां देखें

यह भी पढ़ें: नौकरी के साथ की तैयारी और ऐसे बनें IAS

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x