BPSC 32nd Judicial Service Exam Result 2024 Corrigendum Know Latest Update Atul Prasad Post – BPSC 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम रिजल्ट पर लेटेस्ट, आयोग ने जारी किया कोरिजेंडम, जानें पूरी बात
नई दिल्ली:
BPSC 32nd Judicial Service Prelims Result Corrigendum: बिहार लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को बीपीएससी 32वीं बिहार ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिमिनरी कॉम्पिटेटिव परीक्षा का परिणाम जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में कुल 1675 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. सफल उम्मीदवारों का रोल नंबर वेबसाइट पर मौजूद है. वहीं आज, 27 सितंबर को बीपीएससी ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के रिजल्ट के संबंध में कोरिजेंडम यानी शुद्धि पत्र जारी किया है. यह शुद्धि पत्र 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम रिजल्ट के संबंध में है. शुद्धि पत्र में आयोग ने कहा कि परीक्षाफल के पारा- 2 की दूसरी पंक्ति में टंकण भूलवश ‘मुख्य लिखित परीक्षा हेतु’ के स्थान पर ‘साक्षात्कार हेतु’ अंकित हो गया है, इसे ‘मुख्य लिखित परीक्षा हेतु’ पढ़ा जाए.