BPSC 70th CCE 2024 : BPSC 70वीं परीक्षा में अब तक की सबसे अधिक वैकेंसी, इस बार बिहार में SDM बनना पक्का!


BPSC 70th CCE 2024 : बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक परीक्षा) के लिए 28 सितंबर से आवेदन शुरू होने वाले हैं. इस बार 1957 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. यह पिछले कम से कम पांच सालों में सबसे बड़ी वैकेंसी है. इस बार की वैकेंसी में सब डिविजनल ऑफिसर/सीनियर डिप्टी कलेक्टर (बिहार प्रशासनिक सेवा) यानी एसडीएम की 200 पोस्ट है. जबकि डिप्टी एसपी (बिहार पुलिस) की 136 पोस्ट है. इसके लिए आवेदन आयोग की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर करना होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है.

बीते सालों की वैकेंसी देखें, तो आयोग की 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 1465 वैकेंसी थी. इसके बाद 65वीं में 434, 66वीं परीक्षा में 691, 67वीं में 729, 68वीं में 729 और पिछले साल की 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 346 वैकेंसी थी.

BPSC 70th CCE 2024 : 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में वैकेंसी

सब डिवीजनल ऑफिसर/सीनियर डिप्टी कलेक्टर (बिहार प्रशासनिक सेवा)-200 पद
डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP)-136 पद
असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्स (बिहार फाइनेंस सर्विस)-168 पद
होम गार्ड जिला कमांडेंट (बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा)-12 पद
जेल अधीक्षक (बिहार जेल सेवा)-3 पद
अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक (आबकारी विभाग)-11 पद
अवर निर्वाचन पदाधिकारी (बिहार निर्वाचन सेवा)-12 पद
बिहार शिक्षा सेवा (शिक्षा विभाग)-50 पद
सहायक निदेशक (समाज कल्याण विभाग)-30 पद
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी-6
गन्ना पदाधिकारी-1 पद
जिला नियोजन पदाधिकारी-14 पद
सहायक योजना पदाधिकारी-23
अपर जिला परिवहन पदाधिकारी (ARTO)-4 पद
नगर कार्यपालक पदाधिकारी-59 पद
ग्रामीण विकास पदाधिकारी-393 पद
रेवन्यू डेवलपमेंट ऑफिसर-287 पद
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी-67 पद
प्रखंड पंचायत पदाधिकारी-83 पद
सप्लाई इंस्पेक्टर-233 पद
प्रखंड अनु. जाति और अनु. जनजाति कल्याण पदाधिकारी- 125
प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी- 28 पद
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी-12 पद

BPSC 70th CCE 2024 : आवेदन शुल्क

बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये है. जबकि बिहार के एससी/एसटी, महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये है. सभी उम्मीदवारों को 200 रुपये बायोमेट्रिक फीस भी देनी होगी.

BPSC 70th CCE 2024 : शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा

उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पद के लिए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, श्रम एवं समाज कल्याण में से कोई एक विषय चुनना होगा. उम्र सीमा की जानकारी के लिए बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का नोटिफिकेशन देखें.

ये भी पढ़ें 

Sarkari Naukri : बिहार की बिजली कंपनी में बंपर नौकरियां, 2610 से बढ़कर 4016 हुई वैकेंसी, 1 अक्टूबर से करें आवेदन

Tags: BPSC exam, Government jobs, Job and career, Jobs news



Source link

x