BPSC 70th CCE Result 2025 declared Know how to download result


बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने इंटीग्रेटेड 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार BPSC 70वीं CCE 2025 प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने परिणाम बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. BPSC ने अपने सोशल हैंडल X पर परिणामों की घोषणा की है.

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) प्रीलिम्स 13 दिसंबर, 2024 को राज्यभर में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए करीब 5.76 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 3,28,990 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. इस कुल संख्या में से केवल 21,581 उम्मीदवार ही परीक्षा में पास हो पाए हैं. 

ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड 

बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाना है. वहां ‘परिणाम: 70वीं प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा’ लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद, बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा परिणाम पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा. उम्मीदवार Ctrl+F शॉर्टकट का उपयोग करके योग्य उम्मीदवारों की सूची में अपना रोल नंबर खोज सकते हैं. अंत में, परिणाम पीडीएफ को डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए रख सकते हैं.

जानें क्या रही कटऑफ

बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए कटऑफ अंकों की लिस्ट जारी हो चुकी है. अनारक्षित श्रेणी के लिए कटऑफ 91.00 है, जबकि अनारक्षित महिला के लिए यह 81.00 है. ईडब्ल्यूएस (EWS) श्रेणी के लिए कटऑफ 83.00 और ईडब्ल्यूएस महिला के लिए 73.00 है. एससी श्रेणी के लिए कटऑफ 70.33 है, जबकि एससी महिला के लिए यह 55.00 है. एसटी श्रेणी के लिए कटऑफ 65.33 है और एसटी महिला के लिए भी यही कटऑफ है. ईबीसी श्रेणी के लिए कटऑफ 82.00, ईबीसी महिला के लिए 69.33, बीसी श्रेणी के लिए 84.67 और बीसी महिला के लिए 75.00 है. इसके अलावा, बीसीएल श्रेणी के लिए कटऑफ 71.33 है. इन कटऑफ अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की योग्यता निर्धारित की गई है.

21,581 उम्मीदवार हुए सफल

बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में कुल 21,581 उम्मीदवार सफल हुए हैं. परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार सामान्य श्रेणी के 9,017, एससी के 3,295, एसटी के 211, ओबीसी के 2,793, ईबीसी के 3,515, पिछड़ा वर्ग महिला के 601, दिव्यांग के 561, ईडब्ल्यूएस के 2,149 और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे से 280 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इस परीक्षा में कुल 3,28,990 उम्मीदवारों ने भाग लिया था.

यह भी पढ़िए: चार सालों में सबसे कम पद पर आई UPSC की भर्ती, जानिए कितनी है पोस्ट और कैसे कर सकेंगे अप्लाई

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x