BPSC 70th Exam: पहले बवाल, फिर DM का थप्पड़कांड और अब सेंटर हेड की मौत, जानें पिछले 19 घंटे में क्या क्या हुआ
पटना. 13 दिसंबर यानी शुक्रवार को बीपीएससी द्वारा 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया. इस दौरान अन्य एग्जाम सेंटरों पर तो शांतिपूर्व तरीके से परीक्षा संपन्न हुई लेकिन राजधानी पटना में स्थित देश के सबसे बड़े एग्जाम हॉल में जमकर बवाल हुआ. हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि प्रश्न पत्र समय पर नहीं मिले. जबकि कुछ फ्लोर पर सवाल बांटे जा चुके थे.
इस हंगामे के दौरान का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें पटना डीएम एक स्टूडेंट को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं. अब इसमें एक और बड़ा अपडेट सामने आए है. अपडेट यह है कि पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर छात्रों के हंगामे के बीच केंद्राधीक्षक की मौत हो गई और एक महिला अभ्यर्थी बेहोश हो गई.
दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटना के बापू एग्जाम हॉल में करीब 12,000 परीक्षार्थी परीक्षा देने आए थे. एक ब्लॉक के तीन परीक्षा हॉल में छात्रों ने हंगामा किया. छात्रों ने भी लोकल 18 को बताया था कि चौथी पांचवी मंजिल पर प्रश्न पत्र बांटने में लगभग एक घंटे की देरी की गई. इसके बाद जमकर बवाल हुआ. इसी हंगामे के दौरान केंद्राधीक्षक राम इकबाल सिंह को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक महिला अभ्यर्थी भी बेहोश हो गई, जिसे बाद में अस्पताल ले जाया गया.
थप्पड़ कांड पर भी दिया सफाई
डीएम के वायरल वीडियो पर सफाई भी आया है. कहा गया कि केंद्राधीक्षक राम इकबाल सिंह को परीक्षा केंद्र में हार्ट अटैक आया। आनन फानन में उनको अस्पताल ले जाने की कोशिश हो रही थी. उस समय स्थिति तनाव पूर्ण थी. अभ्यर्थी रास्ता क्लियर नहीं कर रहे थे. इसी स्थिति में हाथ उठाना पड़ा. हालांकि इसके बावजूद भी केंद्राधीक्षक की जान नहीं बचाई जा सकी। थप्पड़ मारने की घटना का उद्देश्य किसी को आहत करना नहीं था, बल्कि केवल व्यवस्था बनाए रखना था.
पेपर लीक का मामला आयोग ने नकारा
बीपीएससी की 70वीं संयुक्त परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक के आरोपों पर आयोग के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि पेपर लीक की बात बिल्कुल गलत है. किसी सेंटर से कोई पेपर लीक नहीं हुआ है. आयोग के सदस्य सेंटर पर भी गए थे और कहीं से पेपर लीक की शिकायत नहीं मिली है.
उन्होंने कहा कि कुछ कैंडिडेट्स ने अफवाह फैलाई की पेपर वायरल हो गया है. उन्होंने कहा कि बिना मोबाइल और बिना इंटरनेट के पेपर कैसे वायरल हो सकता है. कैंडिडेट्स सेंटर के अंदर हंगामा करने लगे और पेपर छीनकर बाहर निकल गए. उन्होंने कह कि परीक्षा सेंटर पर मौजूद कैंडिडेट्स को भड़काया गया है.
Tags: Bihar News, BPSC, BPSC exam, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 06:57 IST