BPSC Exam Protest: अभ्यर्थियों को इन कोचिंग संस्थानों ने उकसाया था, पटना पुलिस का बड़ा दावा, एक टीचर अरेस्ट



Heading 2024 12 26T140216.336 2024 12 06fafb24a226b01db4c6a20be0390a83 BPSC Exam Protest: अभ्यर्थियों को इन कोचिंग संस्थानों ने उकसाया था, पटना पुलिस का बड़ा दावा, एक टीचर अरेस्ट

पटना. पटना पुलिस ने कोचिंग संचालकों पर लगाया बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों को उकसाने का आरोप लगाया है. इस मामले में पटना पुलिस ने एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है. वहीं पटना पुलिस ने बीपीएससी मामले में अफवाह फैलाने और भड़काने वालों पर एफआईआर (FIR) दर्ज दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने रोहित नाम के एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है, जो कि पेशे से एक शिक्षक भी बताया जाता है. बताया जा रहा है कि रोहित को देर रात गर्दनीबाग धरना स्थल से गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के अनुसार रोहित को गिरफ्तार कर सचिवालय थाना लाया गया है. आज रोहित कोर्ट में पेशी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं बीपीएससी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन और लाठीचार्ज मामले में एक नामजद और एक मोबाइल नंबर के आधार पर केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार 250 अज्ञात लोगों पर भी सचिवालय थाना में केस दर्ज किया गया है.

इन कोचिंग संचालकों पर बड़ा आरोप

पटना पुलिस का कहना है कि पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर कुछ लोगों ने बीपीएससी की 13 दिसंबर को हुई परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया है. लेकिन, नेतृत्व करने वालों में से अधिकांश लोग गैर-परीक्षार्थी हैं. इन लोगों ने आधारहीन अफवाह फैलाकर परीक्षार्थियों को उकसाने की कोशिश की है. इनके मनमाने ढंग से आरोप-प्रत्यारोप लगाकर लोगों को भड़काकर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की जा रही है. इनमें कुछ कोचिंग संचालक भी शामिल हैं जिनमें रमांशु क्लासेज के रमांशु कुमार, सुनामी जीएसगुरू सुजीत, ज्ञान बिन्दु जीएस क्लासेज के रौशन आनंद, तथाकथित छात्र नेता दिलिप कुमार, परफेक्सन जीएस के चंदन प्रिय एवं कौटिल्या जीएस के प्रवीण कुमार और प्रदीप कुमार, रोहित कुमार समेत अन्य शामिल हैं.

जानें क्या है मामला

पटना पुलिस के अनुसार कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स भी आधारहीन तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर अफवाह फैला रहे हैं. बताया जा रहा है कि 23 दिसंबर की शाम में लगभग 5.15 बजे कुछ उपद्रवी तत्वों ने गर्दनीबाग अस्पताल में घुसकर चिकित्सकों और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार तथा तोड़-फोड़ की. कुछ लोग निर्धारित धरना स्थल गर्दनीबाग से दूर नेहरू पथ पर बीपीएससी कार्यालय के निकट प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर प्रदर्शन करने लगे. वापस धरना स्थल पर जाने का बार-बार अनुरोध करने पर भी नहीं माने और कुछ लोग वहीं धरने पर बैठ गए, जिन्हें हल्का बल प्रयोग कर हटाया गया. प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने, अफवाह फैलाने और लोगों को उकसाने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है, सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Bihar news today, BPSC exam, Patna News Update



Source link

x