BPSC Protest: 350 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज, एक कोचिंग संचालक समेत 30 लोग हिरासत में, आज हाईकोर्ट में सुनवाई
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Patna Latest News: बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का रिजल्ट जारी कर दिया है और मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुटा है. इसी बीच, प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने को लेकर शुरू हुआ छात्रों का आं…और पढ़ें
पटना. बीते गुरुवार 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को मुद्दा बनाकर लगभग 350 की संख्या में लोग नेहरू पथ पर इनकम टैक्स गोलंबर और लोहियापथ चक्र और बाद में वीरचंद पटेल पथ पर पहुंचकर प्रदर्शन कर यातायात बाधित किया गया. वहीं लोक व्यवस्था भंग की गयी. पूरे क्षेत्र में जाम लग गया और राहगीरों को काफी परेशानी हुई.
ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और पुलिस बल के साथ इनके द्वारा धक्का–मुक्की भी की गई. इन लोगों ने एक पुलिस जवान को धक्का देकर गिरा दिया. जिला प्रशासन और पुलिस बल द्वारा संयम का परिचय देते हुए इन लोगों को सड़क से हटाया गया. इसमें दो कोचिंग संचालकों की सक्रिय भूमिका पायी गई है. सचिवालय थाना में 350 प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक कोचिंग संचालक सहित 30 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. इसमें 26 लोग पटना जिले से बाहर के हैं. इसमें कितने परीक्षार्थी और गैर–परीक्षार्थी हैं इसका सत्यापन कराया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
शॉल ओढ़े खड़ी थी महिला, रंगीन मिजाज देख पास गया पुलिस अफसर, बात करते ही बोली- मैं तो…
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उक्त दो कोचिंग संचालकों और कुछ अन्य ने टेलीग्राम पर एक क्यूआर कोड जारी कर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को मोबिलाइज किया है. यह मामला माननीय उच्च न्यायालय में लंबित है और 31 जनवरी को सुनवाई की तिथि निर्धारित है. ऐसे में दबाव बनाने की मंशा से पूर्व संध्या पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्त्पन्न की गई. छात्रों को गुमराह कर अव्यवस्था उत्पन्न करने वाले उक्त तत्वों के विरुद्ध जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Patna,Patna,Bihar
January 31, 2025, 02:01 IST