BPSC Recruitment 2023 Apply For 70622 Posts At Bpsc.bih.nic.in
BPSC TRE Jobs 2023: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे हैं तो आपके लिए बढ़िया खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से हजारों पद पर भर्ती निकाली गई है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. अभियान के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. जबकि अभ्यर्थी आवेदन पत्र को जमा 25 नवंबर 2023 तक कर सकते हैं.
ये भर्ती अभियान कुल 70 हजार 622 पदों को भरेगा. बिहार राज्य में इस भर्ती अभियान के जरिए स्कूल शिक्षकों के 69,706 पदों और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत कुल 916 रिक्ति पदों को भरा जाएगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लेट फीस भी जमा करनी होगी. वहीं, अभ्यर्थियों को बीपीएससी टीआरई चरण 2 के लिए पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा. जोकि 750 रुपये है. हालांकि आवेदन करने वाले एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के आवेदकों और महिला उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में केवल 200 रुपये का भुगतान करना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साईट की मदद ले सकते हैं.
BPSC TRE Jobs 2023: कैसे करें आवेदन
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर स्कूल शिक्षक भर्ती के लिए पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार आवश्यक विवरण दर्ज करें और अपना पंजीकरण करें.
- स्टेप 4: एक बार पंजीकरण हो जाने के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.
- स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
- स्टेप 8: आखिरी में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- एक साल में मिलेगी मास्टर डिग्री, पीजी में सब्जेक्ट बदलने का भी खुलेगा रास्ता, जानें क्या है UGC की योजना
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI