BPSC Result 2024: बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में बेटियों का दबदबा, देखें पूरा रिजल्ट
BPSC Result 2024, BPSC Judicial Services Result 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 153 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है.जिसमें से सबसे अधिक 75 महिलाओं ने सफलता पाई है. जिन अभ्यर्थियों ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)की न्यायिक सेवा परीक्षा दी हो वह अपने नतीजे बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं.
मेधा सूची के आधार पर फाइनल परिणाम जारी हुआ है. मेधा सूची के प्रथम 1 से 20 तक में 16 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. 1 से 20 तक में सिर्फ 4 पुरुष अभ्यर्थियों ने जगह बनाई है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 32वीं न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा में कुल 463 अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी, जिन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. जिसके बाद अब यह नतीजे जारी किए गए हैं.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 32वीं न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 14 जून 2023 को हुई थी. इसमें सफल अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा दी यह परीक्षा 25 से 29 नवंबर 2023 के बीच आयोजित की गई थी.मुख्य परीक्षा के लिए कुल 1675 उम्मीदवारों का चयन हुआ था.जिसमें से कुल 463 अभ्यर्थी सफल हुए थे. जिसके बाद इन्होंने इंटरव्यू दिया था जिसके आधार पर अब बीपीएससी ने फाइनल नतीजे घोषित किए हैं.
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 19:56 IST