BPSC Result: 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 21581 अभ्यर्थी हुए पास
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
BPSC 70th PT Result: बिहार लोग सेवा आयोग ने 70वीं बीपीएससी PT परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बीपीएससी अभ्यर्थी एक घंटे में बिहार लोग सेवा योग की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
पटना. बिहार लोग सेवा आयोग ने 70वीं बीपीएससी PT परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बीपीएससी अभ्यर्थी एक घंटे में बिहार लोग सेवा योग की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें, न्यूज़ 18 ने पहले ही यह खबर चलायी थी कि बीपीएससी 23 जनवरी तक रिजल्ट जारी कर सकती है. वहीं अब बीपीएससी ने परीक्षा को लेकर हो रहे भारी विरोध और हंगामे के बाद आखिरकार रिजल्ट जारी कर दिया है.
आयोग के सूत्रों के अनसूयर बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी थोड़ी देर में आयोग की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें, 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में कुल 21 हजार 581 हजार अभ्यर्थी सफल हुए हैं. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब मेंस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा 13 दिसंबर को हुई थी. वहीं बापू परीक्षा सभागार वाली रद्द हुई परीक्षा का आयोजन 4 जनवरी को किया गया था. इस बार 2035 पदों के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे.
बता दें, इस बार परीक्षा में कुल 4 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था. वहीं परीक्षा में कुल 3 लाख 29 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे. बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने के लिए प्रशांत किशोर से लेकर तेजस्वी यादव, पप्पू यादव समेत अन्य नेताओं ने बिहार में आंदोलन किया गया था. पटना के गर्दनी बाग धरनास्थल तक खान सर से लेकर गुरु रहमान ने भी विरोध प्रदर्शन किया था.
Patna,Patna,Bihar
January 23, 2025, 18:47 IST