BPSC Students Protest : मुख्य सचिव से मिले BPSC छात्र, रखी ये मांग, जानें कब खत्म होगा धरना



bpsc protest 2024 12 2574af4f70f78abf0132c13e56302db3 BPSC Students Protest : मुख्य सचिव से मिले BPSC छात्र, रखी ये मांग, जानें कब खत्म होगा धरना

BPSC Students Protest : बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर कई दिन से प्रतियोगी छात्र पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मिलने के लिए मार्च कर रहे छात्रों पर पटना पुलिस ने लाठियां चलाई थी. धरना दे रहे अभ्यर्थियों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात की. हालांकि इस बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला और छात्रों ने धरना जारी रखने का निर्णय लिया है.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल अनु कुमारी ने बताया कि मुख्य सचिव ने उनकी सभी बातें सुनी. ऐसा लगता है कि निर्णय होगा. मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री के पटना आने के बाद मुलाकत करवाने का आश्वासन दिया है.
उन्होंने भरोसा दिया है कि परीक्षा में अनियमितता हुई है तो दोबारा परीक्षा कराई जाएगी. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को 28 परीक्षा केंद्रों की सूची सौंपी, जिन पर अनियमितता बरती गई है.

मुख्य सचिव के सामने छात्रों ने रखी ये मांगें

मुख्य सचिव से बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के बाद मुख्य सचिव कार्यालय की तरफ से एक प्रेस रिलीज जार की गई. जिसमें बताया गया कि छात्रों ने कौन-कौन सी मांगें रखी हैं. कार्यालय ने बताया कि अभ्यर्थियों ने पूरी प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने, परीक्षा में अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच कराने, अभ्यर्थियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने, परिक्षार्थियों पर अत्यधिक बल प्रयोग करने में संलिप्त कर्मियों पर कार्रवाई करने तथा दिवंगत सोनू कुमार के परिवार को मुआवजे देने की मांग की है.

जारी रहेगा धरना

रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य सचिव से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल सुभाष ने बताया कि जब तक निर्णय नहीं हो जाता, तब तक धरना जारी रहेगा. मुख्य सचिव को कुछ सबूत भी दिए गए हैं. हम लोगों ने 4 जनवरी की बापू परिसर में पुनर्परीक्षा को स्थागित करने की बात भी कही है तथा छात्रों पर हुए मुकदमा को वापस करने की मांग रखी गई है.

ये भी पढ़ें 

BPSC Students Protest : कौन हैं IPS स्वीटी सहरावत, BPSC विरोध प्रदर्शन के बीच क्यों हो रही चर्चा?

Success Story : सिपाही से अब बनेंगे आर्मी ऑफिसर, दंगाइयों ने जला दिया था घर, फिर भी नहीं हारी हिम्मत

Tags: Bihar News, BPSC exam, Government jobs



Source link

x