BPSC Teacher Admit Card 2023 To Be Released Today 10 August At Bpsc.bih.nic.in Know How To Download – BPSC Admit Card 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कुछ ही देर में होंगे जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
नई दिल्ली:
Bihar BPSC Admit Card 2023: बिहार लोक सेवा आयोग की बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा पिछले कई महीनों से चर्चा में है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य में 1 लाख 70 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती होनी है. आयोग ने बिहार टीचर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक बीपीएससी एडमिट कार्ड 2023 आज जारी किया जाना है. एडमिट कार्ड कुछ ही देर में जारी किया जाएगा. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव हो जाएगा, जिससे परीक्षार्थी बीपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें
बीपीएससी बिहार टीचर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.
बीपीएससी ने जरूरी नोटिस जारी करते हुए उम्मीदवारों को सूचित किया कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले डैशबोर्ड पर लॉग इन करके अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो (25 केबी) को अपलोड करना होगा. बिना फोटो अपलोड के उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकेंगे. एडमिट कार्ड में उम्मीदवार को आवंटित परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज किया जाएगा, जिसमें केंद्र कोड और जिले का नाम अंकित होगा.
बिहार के स्कूलों में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर पर शिक्षकों की भर्ती के लिए बीपीएससी शिक्षक परीक्षा 24, 25 और 26 अगस्त को आयोजित की जाएगी.
बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | BPSC Teacher Recruitment Exam Admit Card
-
सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
-
इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड एक्टिव लिंक पर क्लिक करें.
-
अब लॉगिन क्रेडेंशियल जिसमें एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
-
ऐसा करने पर बीपीएससी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
-
अब एडमिट कार्ड डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकालें और परीक्षा वाले दिन लेकर जाएं.
UPSC के 56 पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक, ऐसे करें अप्लाई
Featured Video Of The Day
आवास, अन्य कर्ज लेने वाले अब निश्चित ब्याज दर व्यवस्था का विकल्प चुन पाएंगे : आरबीआई