BPSC Teachers Recruitment: बीपीएससी वाला टीचर बनने के लिए आज से भरें फॉर्म, ऐसा किया तो रद्द हो जाएगा आवेदन!
सच्चिदानंद/पटना. अगर आप भी बिहार में शिक्षक बनना चाहते हैं तो आज से आवेदन करने की शुरुआत ऑनलाइन माध्यम से हो रही है, जो 12 जुलाई तक रहेगी. ऐसे में आवेदन फॉर्म को बड़े ही सावधानी से भरें. आपकी एक गलती आपके सपनों को तोड़ सकती है. इसके लिए BPSC ने दिशा-निर्देश जारी किया है, जिनका पालन फॉर्म भरते समय जरूर करें.
ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित आवश्यक निर्देश बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर पर भी दिया गया है.आवेदन में दी गई सूचनाओं का मूल प्रमाण-पत्र या अंक पत्र से मिलान करने के क्रम में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. मालूम हो कि विद्यालय अध्यापक के कुल 170461 पदों पर भर्ती हो रही है.
अपना ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर डालें
ऑनलाइन आवेदन में अंकित E-mail Id, Mobile Number, User Name और Password को अंतिम परीक्षाफल प्रकाशन तक सुरक्षित रखेंगे. ऑनलाइन आवेदन भरने के क्रम में अपने ही कार्यरत मोबाइल नम्बर और ई-मेल आईडी अंकित करेंगे. किसी भी परिस्थिति में अन्य व्यक्ति का मोबाइल नम्बर और ई-मेल आईडी अंकित नहीं करेंगे. मात्र रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क का भुगतान करने से यह नहीं माना जाएगा कि अभ्यर्थी द्वारा सही से आवेदन भर लिया गया है. इसीलिए ध्यान से फॉर्म भरें.
तस्वीरों और हस्ताक्षर का रखें विशेष ध्यान
अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करते समय अपनी अच्छी तस्वीर Webcam के माध्यम से खींच कर अपलोड करना होगा. वे हिन्दी और अंग्रेजी में हस्ताक्षर स्कैन कर ऑनलाइन आवेदन में निर्धारित स्थान में अपलोड करेंगे और संतुष्ट हो लेंगे कि अपलोड किया गया हिन्दी एवं अंग्रेजी हस्ताक्षर का इमेज स्पष्ट है. साथ ही फोटोग्राफ की पांच प्रतियां अपने पास सुरक्षित रखेंगे, ताकि आयोग द्वारा मांगे जाने पर जमा किया जा सके.
अन्तिम तिथि का नहीं करें इंतजार
बीपीएससी ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि अन्तिम तिथि का इंतजार ना करें. जितना जल्दी हो सके फॉर्म भर दें. अन्तिम तारीख तक अगर किसी प्रकार की इन्टरनेट या बैंकिंग व्यवधान होती है, तो आयोग उत्तरदायी नहीं होगा. आवेदन करने की अन्तिम तिथि बढ़ाने का फिलहाल कोई इरादा बीपीएससी का नहीं है. इसीलिए तय समय से पहले ही फॉर्म भर लें.
हर पेज पर होनी चाहिए यह जानकारी
आवेदक यह भी सुनिश्चित कर लें कि डाउनलोड किए गए आवेदन की हार्ड कॉपी के प्रत्येक पृष्ठ पर Registration Number, Bar Code एवं Submitted Application Number अंकित है या नहीं. हार्ड कॉपी पर इनमें से किसी एक के भी अंकित नहीं होने पर भी आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन भरने के क्रम में प्रमाण-पत्रों की सूची में अंकित प्रत्येक प्रमाण-पत्रों के सामने अभ्यर्थी प्रमाण-पत्र निर्गत की तिथि और संख्या जरूर अंकित करेंगे. आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरने मात्र से ही उनकी अभ्यर्थिता सुनिश्चित नहीं मानी जाएगी. अभ्यर्थियों की अर्हता के संबंध में अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत कागजातों के आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
.
Tags: BPSC, Local18, Teacher job
FIRST PUBLISHED : June 15, 2023, 10:55 IST