BPSC TRE 2 Exam 2023 From 7 December See Important Notice Important Instructions For Admit Card Photo Upload
Bihar Teacher Bharti 2023 E – Admit Card: बिहार टीचर भर्ती परीक्षा का दूसरे चरण का आयोजन 7 दिसंबर से 15 दिसंबर 2023 के बीच किया जाएगा. इसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसी संबंध में एक जरूरी नोटिस कमीशन ने रिलीज किया है. इसमें एडमिट कार्ड से लेकर परीक्षा तक के बारे में जरूरी सूचनाएं दी गई हैं. जानते हैं क्या है कमीशन के नये निर्देश.
क्या लिखा है नोटिस में
कमीशन का कहना है कि उन्हें कुछ कैंडिडेट्स से इस तरह की शिकायतें मिली हैं कि ई-एडमिट कार्ड में फोटो अपलोड करते समय गलत व्यक्ति का फोटो अपलोड हो गया है. ऐसे कैंडिडेट्स की मदद करने के लिए आज यानी 5 दिसंबर से कल यानी 6 दिसंबर तक फिर से फोटो अपलोड करने का मौका दिया जा रहा है. इसके लिए लिंक खोल दिया गया है. जो कैंडिडेट्स इस समस्या से गुजर रहे हों, वे इस मौके का फायदा उठा लें क्योंकि इसके बाद कोई दूसरा चांस नहीं मिलेगा. इसके बाद भी समस्या दूर न हो तो ये कदम उठाएं.
अगर न हो पाए सही फोटो अपलोड
- अगर इसके बाद भी सही फोटो अपलोड नहीं हो पाती, तस्वीर साफ नहीं होती या कोई और समस्या रह जाती है तो ऐसे कैंडिडेट ये तरीका अपनाएं.
- वे कमीशन की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर दिए घोषणा-पत्र को भरें और किसी गैजेटेड ऑफिसर से उसे अटेस्ट कराएं. इस पर अपना रंगीन फोटो चिपकाएं और हिंदी व अंग्रेजी में साइन करें. परीक्षा वाले दिन इसे साथ लेकर जाएं.
- केंद्र में अधीक्षक द्वारा कैंडिडेट की फोटो, बाकी कागजात आदि का मिलान किया जाएगा. इसके बाद ही कक्ष में जाने की अनुमति मिलेगी.
- परीक्षा केंद्र के कोड की जानकारी डिटेल में आज यानी 5 दिसंबर से उपलब्ध करायी जाएगी.
- इसके अलावा वे कैंडिडेट्स जिन्होंने क्लास 6-8 और 9-10 के लिए सामाजिक विज्ञान विषय का चयन किया है. वे हिस्ट्री, ज्योग्राफी आदि विषयों में से किन्हीं दो सब्जेक्ट को चुनने में गलती कर गए हैं तो वे भी इसी समय के अंदर गलती सुधार लें.
- एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले केंद्र पर जाना होगा. एक घंटे पहले गेट बंद हो जाएगा और परीक्षा खत्म होने के बाद ओएमआर शीट सील होने पर ही कक्ष खुलेगा.
यह भी पढ़ें: 12वीं के बाद बेस्ट हैं ये प्रोफेशनल कोर्स, करियर में लगा देंगे चार चांद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI