BPSC TRE 2023 Phase 2 Registration Starts At Bpsc.bih.nic.in Know Eligibility Criteria, Fee And All Major Updates – BPSC TRE 2023: बिहार में सरकारी शिक्षकों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, एप्लीकेशन फीस सहित मेजर अपडेट यहां  



h6ei8v7g haryana teacher vacancy BPSC TRE 2023 Phase 2 Registration Starts At Bpsc.bih.nic.in Know Eligibility Criteria, Fee And All Major Updates - BPSC TRE 2023: बिहार में सरकारी शिक्षकों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, एप्लीकेशन फीस सहित मेजर अपडेट यहां  

बीपीएससी टीआरई 2023 भर्ती अभियान के जरिए स्कूल टीचर के कुल 69,706 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसमें 6 से 8वीं शिक्षक के 31, 982 पद, कक्षा 9वीं से 10वीं शिक्षक के 18,880 पद और कक्षा 11वीं से 12वीं शिक्षक के 18,830 पद शामिल हैं. 

कक्षा 6 से 8वीं तक के शिक्षक को 28,000 बेसिक सैलरी, 9वीं से 10वीं के शिक्षक को 31,000 रुपये और कक्षा 11वीं 12वीं शिक्षक पद पर 32, 000 बेसिक सैलरी दी जाएगी. 

बीपीएससी टीआरई 2023 फेज 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 नवंबर है और इसके लिए कोई विलंब शुल्क नहीं है. उम्मीदवार विलंब शुल्क का भुगतान करके 14 नवंबर से 17 नवंबर के बीच इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Sarkari Naukri: इस राज्य ने लोअर क्लर्क और सर्वेयर पद पर निकाली बंपर वैकेंसी, 4000 से ज्यादा पद, सैलरी मिलेगी शानदार, ऐसे करें Apply

जो उम्मीदवार कक्षा 6 से 8वीं तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (BTET) या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पेपर II उत्तीर्ण होना चाहिए. वहीं कक्षा 9वीं से 12वीं तक के उम्मीदवारों को (BTET)  पेपर II उत्तीर्ण होना चाहिए. बीपीएससी टीआरई परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास बैचलर डिग्री और बीएड दोनों का होना आवश्यक है.

बिहार बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. 

Railway Recruitment 2023: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे में लाखों भर्तियां, जानें कब और कैसे करें अप्लाई



Source link

x