BPSC TRE 3.0 2024: तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, 5 स्टेप में करें डाउनलोड


BPSC TRE 3.0 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कक्षा 1 से पांच तक की तीसरी चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के सामान्य अध्ययन पेपर की फाइनल आसंर-की जारी कर दी है. इसे आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. इससे पहले प्रोविजनल आंसर-की 28 अगस्त को जारी हुई थी. जिन उम्मीदवारों को प्रोविजनल आंसर असंतोषजनक लगे, उनके लिए 2 से पांच सितंबर तक ऑब्जेशन दर्ज करने की अनुमति दी गई थी.

बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के माध्यम से राज्य के सरकारी स्कूलों में 87,774 शिक्षकों की भर्ती होगी. TRE की लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

BPSC TRE 3 Final Answer Key 2024: ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की

– सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
-अब होम पेज पर Final Answer Keys (Class 1-5) – General Studies लिंक मिलेंगे.
-इस पर क्लिक करने पर एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी.
-यह फाइनल आंसर-की की पीडीएफ फाइल है, इसे डाउनलोड कर लें.

जुलाई में हुई थी तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा

तीसरे चरण की बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन इसी साल 19 से 22 जुलाई तक आयोजित की गई थी. भाषा और सामान्य अध्ययन की परीक्षा 20 जुलाई को हुई थी. तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा मार्च में ही होनी थी. लेकिन पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें 

Current Affairs : क्या है जल संचय जन भागीदारी योजना, प्रधानमंत्री मोदी ने कहां की शुरुआत

राजस्थान पुलिस सिपाही भर्ती प्रोफिसिएंसी टेस्ट एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट Link से कर लें डाउनलोड

Tags: Bihar News, Government teacher job, Job and career



Source link

x