BPSC TRE PGT Result : बीपीएससी TRE 3.0 PGT रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें सभी विषयों के नतीजे



bpsc result 2024 12 c8352bf95f1a6364e9d2bdd514457919 BPSC TRE PGT Result : बीपीएससी TRE 3.0 PGT रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें सभी विषयों के नतीजे

BPSC TRE PGT Result : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती (TRE 3.0) के पीजीटी का रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग ने एक साथ सभी 29 विषयों के नतीजे जारी कर दिए. रिजल्ट बीपीएससी की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर चेक किया जा सकता है.

बीपीएससी पीजीटी (कक्षा 11वीं-12वीं) में अंग्रेजी विषय में कुल 972 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. इसी तरह संस्कृत विषय में 363, मैथिली में 19, गणित में 779, फिजिक्स में 441, केमिस्ट्री में 273 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. बॉटनी में कुल 556 अभ्यर्थी हुए पास हुए हैं. जबकि, जूलॉजी में 625, इतिहास में 1746, पॉलिटिकल साइंस में 991,भूगोल में 407, अर्थशास्त्र में 339 पास हुए हैं.

  • BPSC TRE 3.0 PGT Result :ऐसे चेक करें पीजीटी रिजल्ट
  • सबसे पहले BPSC की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • अब होमपेज पर सबसे ऊपर Results: School Teacher Competitive Re-Examination (TRE 3.0) लिंक मिलेंगे.
  • इसके नीचे सब्जेक्ट वाइज सभी विषयों के रिजल्ट रोल नंबर वाइज पीडीएफ फॉर्मेट में मौजूद हैं.
  • अपना रोल नंबर चेक करें और पीडीएफ फाइल भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

पीजीटी शिक्षकों की 24811 वैकेंसी

नए रोस्टर के अनुसार अब 24811 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. पहले पीजीटी शिक्षक की 84,587 वैकेंसी थी. जिसमें शिक्षा विभाग ने इजाफा कर दिया था.

Tags: BPSC exam, Exam Results, Government teacher job



Source link

x