BRABU में पहली बार लगेगा प्लसेमंट ड्राइव, छात्रों को मिलेगा रोजगार, जानिए क्या है तैयारी 


मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए यह ख़बर काम की है. उन्हें नौकरी ऑफर करने के लिए बिहार सहित देश के विभिन्न हिस्सों से कंपनियों कैंपस में आएंगी. जिसको लेकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार के निर्देश पर विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सेल का गठन कर दिया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई हैं. यह सेल वोकेशनल व प्रोफेशनल कोर्स के साथ ही स्नातक व पीजी के छात्र-छात्राओं को भी बेहतर प्लेसमेंट दिलाने में मदद करेगा.

छात्र-छात्राओं की बेहतरी के लिए यह पहल
प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. ललन कुमार झा ने लोकल 18 को बताया की बिहार यूनिवर्सिटी में कई तरह के वोकेशनल, ट्रेडिशनल और कन्वेंशनल कोर्स चल रहे है. कोर्स करने वाले छात्र-छात्राएं अक्सर इस बात को लेकर चिंतित रहते है की पढ़ाई पूरी होने के बाद हम क्या करेंगे. इसी हो देखते हुए बिहार यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने छात्र-छात्राओं की बेहतरी के लिए यह पहल किए हैं. इसी कड़ी में प्लसमेंट सेल का गठन किया गया है वहीं मुझे इसका चेयरमैन बनाया गया है.

साथ में सदस्य के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के डॉ. कौशल झा, रसियन विभाग के डॉ. दिव्यम प्रकाश, फिजिक्स की गेस्ट टीचर डॉ.अर्चना शर्मा और कॉमर्स के गेस्ट टीचर डॉ. गोविंद कुमार जालान को शामिल किया गया है. विवि में प्लेसमेंट सेल के गठन से मुजफ्फरपुर सहित वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर व सीतामढ़ी के स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा.

500 बच्चों का होगा प्लेसमेंट
झा ने बताया की हमारी बात एशियन पेंट के डायरेक्टर से हुई है. उनका कहना है कि हम करीब 500 बच्चों को प्लेसमेंट देंगे. इसके लिए फॉर्म भी भेजा गया है. जिसको गूगल और क्यूआर फॉर्मेट में बना कर बिहार यूनिवर्सिटी में आने वाले सभी कॉलेज को भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि छात्र छात्राएं उस फॉर्म को खोले, उसमें अपनी पूरी डिटेल भरकर भेजें. फिर इसके बाद शॉर्ट लिस्ट तैयार किया जाए और फिर एशियन पेंट के साथ फर्स्ट फेज में प्लेसमेंट शुरू किया जाएगा. साथ ही बैंगलौर के एक आईटी कम्पनी से भी बात की जा रही है, उसको भी अगले फेज में लाया जाएगा.

इस फॉर्म को भरने की लास्ट डेट 8 तारीख तक रखी गई है. इसके साथ प्लेसमेंट सेल बिहार सहित देश के अन्य हिस्सों में स्थित कंपनियों से संपर्क कर नियमित तौर पर प्लेसमेंट ड्राइव के लिए उन्हें आमंत्रित करेगी. सभी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को इससे आसानी से अवसर उपलब्ध होंगे.

Tags: Bihar News, Local18, Muzaffarpur news



Source link

x