Brahmaputra Is The Deepest River Of India Its Average Depth Is Up To 380 Feet


India’s Deepest River: भारत में लगभग 200 प्रमुख नदियां हैं, जिनमें छोटी और बड़ी नदियां शामिल हैं. ये नदियां लोगों के सांस्कृतिक और धार्मिक जीवन से भी गहराई से जुड़ी हुई हैं. प्राचीन काल से ही नदियों ने पानी की सप्लाई करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हर नदी में अपनी जैविक विविधता होती है जहां विभिन्न प्रकार के जीव-जंतु रहते हैं. मानसून के दौरान यमुना, ब्यास और कई अन्य नदियां उफान पर हैं और चर्चा में हैं. ऐसे में हम आपको भारत की सबसे गहरी नदी के बारे में बताएंगे, जो चीन से भारत आकर बांगलादेश को जाती है और अंत में बंगाल की खाड़ी में गिरती है.

ब्रह्मपुत्र नदी

भारत की सबसे गहरी नदी ब्रह्मपुत्र नदी है. ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम स्थान तिब्बत के पुरंग जिले में स्थित मानसरोवर झील है. यहां पर इसे यरलुंग त्संगपो कहा जाता है. यह नदी तीन देशों से होकर गुजरती है. तिब्बत से बहते हुए यह नदी अरुणाचल प्रदेश राज्य में भारत में प्रवेश करती है. यहां असम की घाटी में बहती हुई आगे बढ़ती है, जहां इसे ब्रह्मपुत्र नदी के नाम से जाना जाता है. उसके बाद यह बांग्लादेश से होते हुए बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है.

भारत की सबसे गहरी नदी

ब्रह्मपुत्र नदी सबसे लंबी नदियों में से एक है जिसकी कुल लंबाई लगभग 2900 किलोमीटर है. इसका सबसे गहरा प्वाइंट असम के तिनसुकिया में है. इसकी औसत गहराई 124 फीट है और अधिकतम गहराई 380 फीट (115 मीटर) तक है. इसके कारण यह भारत की सबसे गहरी नदी कही जाती है. इसकी गहराई का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें दिल्ली का कुतुब मीनार आसानी समा जायेगा. जिसकी ऊंचाई 72 मीटर है.

अलग-अलग नामों से जानी जाती है

ब्रह्मपुत्र नदी को अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न नामों से पुकारा जाता है. तिब्बत में इसे सांपो कहते हैं, अरुणाचल प्रदेश में डिहं और असम में इसे ब्रह्मपुत्र नदी के नाम से जाना जाता है. अरुणाचल प्रदेश में नदी के प्रवेश स्थान पर इसे सियांग नदी कहा जाता है. इसके बाद यह पहाड़ियों को पार कर दस्तल मैदानों में बहती है, जहां इसे दिहांग नदी के नाम से भी जाना जाता है. 

10 किलोमीटर तक चौड़ी

असम के कुछ स्थानों पर यह नदी बहुत चौड़ी होती है. कुछ जगहों पर इसकी चौड़ाई 10 किलोमीटर तक होती है. आगे बढ़ते हुए यह नदी डिब्रूगढ़ और लखीमपुर के बीच दो शाखाओं में बंट जाती है, जहां से मजुली द्वीप बनता है, जो दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है. बांगलादेश में यह जमुना के नाम से दक्षिणी भाग में बहती है और गंगा की मूल धारा पद्मा के साथ मिलकर बंगाल की खाड़ी तक पहुंचती है. गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी मिलकर मेघना नदी बन जाती है, जिसकी प्रमुख सहायक नदी बराक है.

यह भी पढ़ें – यहां मिला ‘नरक का जीव’ कहा जाने वाला कीड़ा, वीडियो देखने वालों के उड़े होश!



Source link

x