Breaking News: कोलकाता में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भीषण आग



kolkata Fire Breaking News: कोलकाता में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भीषण आग

हाइलाइट्स

कोलकाता एयरपोर्ट पर लगी आग पर काबू पाया गया
कोई हताहत नहीं, समय रहते यात्रियों को बाहर निकाला गया
सामान्‍य संचालन फिर से शुरू, घटना की जांच होगी

कोलकाता.  नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kolkata airport) पर बुधवार रात करीब 9.12 बजे लगी आग पर काबू पा लिया गया है. अब यहां आम दिनों की तरह चेक-इन और संचालन जारी है. हालांकि एयरपोर्ट पर उस समय अफरा- तफरी मच गई थी जब यहां डिपार्चर सेक्‍शन में आग की लपटे देखी गईं. सुरक्षा की दृष्टि से यहां से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया और चेक-इन एरिया में धुएं की उपस्थिति के कारण चेक-इन प्रोसेस को सस्पेंड कर दिया गया था.

वहीं, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बताया कि चेक-इन एरिया पोर्टल डी पर रात 9:12 बजे मामूली आग और धुआं देखा गया था. रात 9:40 बजे तक पूरी तरह से बुझ गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. चेक-इन एरिया में धुएं की उपस्थिति के कारण चेक-इन प्रोसेस को सस्पेंड कर दिया गया था. चेक-इन और संचालन अब फिर से शुरू कर दिया गया है.

सभी सुरक्षित, कोई घायल भी नहीं, शार्ट सर्किट से लगी थी आग
कोलकाता के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस हवाई अड्डे के सिक्योरिटी चेकिंग की जगह आग लगी थी. यहीं स्पाइसजेट के काउंटर भी है. इस आग के कारण एयरपोर्ट के अंदर धुआं ही धुआं भर गया था. सभी यात्रियों और कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला गया और दमकल के दो इंजनों ने आग पर जल्‍दी काबू पा लिया. प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी.

आग लगने के कारणों का जल्‍द पता लगाएंगे- ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि कोलकाता हवाई अड्डे पर चेक-इन काउंटर के पास मामूली आग लग गई थी जिस पर काबू पा लिया गया है. यहां स्थिति नियंत्रण में है. सभी यात्रियों और कर्मचारियों को इलाके से निकाल लिया गया है. सौभाग्य से, सभी सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. चेक-इन प्रक्रिया 22:25 बजे फिर से शुरू हुई. आग लगने के कारणों का जल्द से जल्द पता लगाया जाएगा.

Tags: Airport, Fire, Kolkata airport



Source link

x