Bridal Lehenga Shopping: दिल्ली में यहां मिलते हैं सबसे सुंदर ब्राइडल लहंगे, कीमत भी बहुत कम, लेटेस्ट होते हैं सारे डिजाइन



HYP 4885653 cropped 30122024 221246 hq720 8 watermark 30122024 2 Bridal Lehenga Shopping: दिल्ली में यहां मिलते हैं सबसे सुंदर ब्राइडल लहंगे, कीमत भी बहुत कम, लेटेस्ट होते हैं सारे डिजाइन

Bridal Lehenga Shopping: शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में अगर आप भी सस्ता लहंगा ढूंढ रहे हैं तो पहुंच जाएं दिल्ली की इन मार्केट में. इन मार्केट में आपको हर डिजाइन और कलर का लहंगा मिल जाएगा. इन्हें पहनने के बाद आप कमाल दिखेंगी. आइए जानते हैं दिल्ली के उन मार्केट के बारे में जहां पर आप सस्ते दामों पर सुंदर ब्राइडल लहंगा खरीद सकेंगे.

ब्राइडल लहंगा कहां से खरीदें?
दिल्ली के फेमस बाजार जैसे चांदनी चौक, दरीबा कलां और करोल बाग में सस्ते और खूबसूरत ब्राइडल लहंगे आसानी से मिल रहे हैं. इन बाजारों में हर बजट के हिसाब से लहंगे हैं. डिजाइन, रंग और फैशन के मामले में किसी भी बड़े शोरूम के कपड़ों को यहां मिलने वाले लहंगे टक्कर देते हैं.

चांदनी चौक से खरीदें सुंदर लहंगे
चांदनी चौक बाजार खास करके दुल्हनों के लिए फेमस है. यहां की दुकानदार खास तौर पर किफायती दरों पर ब्राइडल लहंगे और ज्वेलरी का खूब सारा कलेक्शन रखते हैं. एक लहंगे की कीमत यहां पर 10,000 से लेकर 50,000 तक जाती है जो अधिकतर शादियों के बजट में फिट होता है.

एथेनिक और लेटेस्ट डिजाइन भी मौजूद
दिल्ली के इन बाजार में शॉपिंग करने से सिर्फ सस्ते में अच्छे लहंगे मिलते हैं बल्कि दुल्हन को ट्रेंडिंग डिजाइन में मिलते हैं. दुकानदारों के अनुसार हर दुल्हन की ख्वाहिश होती है कि वह शादी के दिन सबसे खूबसूरत दिखें. यहां के लहंगे खास तरह के एथेनिक और आधुनिक डिजाइनों से सजे होते हैं जो हर दुल्हन को शानदार दिखाते हैं.

इसे भी पढ़ें – यहां चल रही है 50% वाली सेल…जींस-जैकेट मिलेगी सस्ते में, कमाल होंगे डिजाइन और क्वालिटी

दरीबा कला, करोल बाग जैसे बाजारों में भी डिजाइनर लहंगे कम दाम में उपलब्ध है. इन्हें ग्राहकों की पसंद और जरूरत के अनुसार कस्टमाइज भी किया जा सकता है. इसके अलावा दुकानदारों कहना है कि उन्हें अक्सर थोक में खरीदारी करने वाले कस्टमर मिलते हैं जिन्हें यह लहंगे और अन्य शादी कपड़े कम कीमत में मिल जाते हैं.

Tags: Delhi news, Local18



Source link

x