Bridal Ubtan Kaise Banayein, Ubtan Banane Ke Lie Kya Chahiyea – ब्राइडल ग्लो पाने के लिए इन 4 अनाज से तैयार करें उबटन, सोने सी निखरेगी त्वचाs


ब्राइडल ग्लो पाने के लिए इन 4 अनाज से तैयार करें  उबटन, सोने सी निखरेगी त्वचाs

Glowing skin tips for wedding : आप केमिकल उबटन लगाने से बेहतर है इस होममेड पैक को लगाइए.

Ubtan for Bridal glow : अगर आपकी शादी में कुछ दिन बाकी है और आप अपनी स्किन पर ब्राइडल वाला ग्लो पाना चाहती हैं तो फिर अपनी स्किन केयर रूटीन में खास तरह का बदलाव कर लीजिए. यहां पर एक ऐसा उबटन बनाने के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप चेहरे और पूरे शरीर पर  अप्लाई कर सकती हैं. इस उबटन को बनाने के लिए सामग्री घर के किचन में आसानी से मिल जाएगी. तो आइए जानते हैं होम मेड उबटन (Home made pack) बनाने का तरीका. 

हेयर फॉल रोकने में यह योग मुद्रा करेगी मदद, यहां जानिए नाम और करने का तरीका

ब्राइडल उबटन सामग्री

यह भी पढ़ें

01 चम्मच चने की दाल

01 चम्मच मसूड़ दाल

01 चम्मच चावल

01 चम्मच साबुत मूंग

हैंग कर्ड

01 चुटकी हल्दी

बनाने की विधि

इन सारे अनाजों को अच्छे से पहले धो लीजिए. अब इन्हें आधा कटोरी दूध में भिगा दीजिए 2 घंटे के लिए. इसके बाद इन्हें मिक्सर जार में पीसकर पेस्ट तैयार कर लीजिए. अब आप पेस्ट को एक कटोरी में निकाल लीजिए. इसके बाद हैंग कर्ड तैयार कर लीजिए. फिर इस दही को पेस्ट में अच्छे से मिला दीजिए. इसके बाद इसमें एक चुटकी हल्दी मिला दीजिए. अब आपका उबटन तैयार हो गया आपको ब्राइडल वाला ग्लो देने के लिए.  

आपको बता दें कि इस उबटन में इस्तेमाल की गई सामग्री चावल आपके स्किन की स्क्रबिंग के लिए अच्छा है, वहीं, दूध स्किन को नमी देने और मुलायम रखने, दाल स्किन को टाइट रखने और हल्दी स्किन इंफेक्शन से बचाने के लिए मददगार है. ये सारी ही सामग्रियां आपकी स्किन निखरी और बेदाग बनाने में मददगार हैं. तो आप केमिकल उबटन लगाने से बेहतर है इस होममेड पैक को लगाइए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.





Source link

x