Bride And Groom Were Entering The Stage In A Royal Style By Hanging From The Ceiling The Accident Happened Video Viral
आजकल शादियां काफी मॉर्डन हो गई हैं और लोग अलग-अलग तरीके से इसे ग्रैंड बनाने की हर संभव कोशिश करते हैं. पहले दूल्हा घोड़े पर एंट्री लिया करता था, तो वहीं अब रोप से लटकते हुए मंडप में पहुंचता है. ऐसी अरेंजमेंट काफी एक्साइटेड करती हैं और शादी को मॉर्डन लुक तो जरूर देती हैं, लेकिन कभी-कभी व्यवस्था में एक चूक हादसे का कारण भी बन जाती है. शादी के दौरान हुए एक ऐसे ही हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
यह भी पढ़ें
दूल्हा-दुल्हन की एंट्री में हुआ हादसा
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें. इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ वीडियो शादी के फंक्शन के दौरान का लग रहा है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन रोप से लटकी एक ट्रॉली से एंट्री लेते हैं. ट्रॉली के चारों ओर आग की फुहारे निकलते दिखाई देते हैं, वहीं नीचे बैकग्राउंड डांसर्स भी अपनी परफॉर्मेंस के लिए खड़ी नजर आती हैं, लेकिन तभी एक हादसा हो जाता है और ट्रॉली से लटक कर एंट्री ले रहे दूल्हा-दुल्हन धड़ाम से नीचे गिर पड़ते हैं.
वीडियो पर 1 लाख 62 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और लोग कमेंट कर शादियों में किए जाने वाले ऐसे अरेंजमेंट्स की आलोचना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसका मजाक भी बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इस एंट्री को वो कभी नहीं भूलेंगे. वहीं दूसरे ने लिखा, प्लॉट ट्विस्ट- इवेंट मैनेजर उसका एक्स है शायद. वहीं तीसरे ने लिखा, क्या जरूरत थी, शोबाजी करने की. वहीं चौथे ने लिखा, वेडिंग प्लानर भाग निकला होगा, जबकि एक अन्य ने लिखा, शादी को तमाशा बना दिया ऐसे लोगों ने.