Brij Bhushan Sharan Singh Poetic Style In Gonda Rally In UP Amidst Allegations Of Sexual Harassment – यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण शरण सिंह का दिखा शायराना अंदाज
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के महासंपर्क अभियान के तहत आयोजित रैली में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “कभी इश्क, कभी गम, तो कभी जहर पिया जाता है. तब जाकर जमाने में जिया जाता है. ये मिला मुझे मोहब्बत का सिला, बेवफा कहके मेरा नाम लिया जाता है. इसको रूसवाई कहें कि शोहरत अपनी, दबे होठों से मेरा नाम लिया जाता है.”
कांग्रेस पर जमकर बरसे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने पर सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया गया था और पीएम मोदी अगर उस वक्त सत्ता में होते तो वो इसे वापस ले सकते थे. उन्होंने कहा, “कांग्रेस युग के दौरान पाकिस्तान ने भारत की 78,000 वर्ग किलोमीटर भूमि पर कब्जा कर लिया था, तब जवाहर लाल नेहरू पीएम थे. चीन ने 1962 में भारत पर हमला किया और अभी भी 33,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय भूमि पर कब्जा कर रखा है. 1972 के युद्ध में भारत के पास पाकिस्तान के 92,000 युद्धबंदी थे. वह पाकिस्तान द्वारा कब्जा की गई भूमि (युद्धबंदियों के बदले में) को वापस पाने का अवसर था. यदि कांग्रेस के बजाय एक मजबूत पीएम होता, अगर पीएम मोदी होते तो वह निश्चित रूप से वापस मिल जाता.”
पीएम मोदी की प्रशंसा
बृजभूषण सिंह ने पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कश्मीर के फैसले, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, सड़कों, मेडिकल कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और स्वदेशी रक्षा निर्माण में तेजी से प्रगति को लेकर भी पीएम मोदी की प्रशंसा की. उन्होंने “भारत माता की जय” के नारों और राम चरित मानस की एक “चौपाई” के साथ अपना भाषण समाप्त किया. बृजभूषण सिंह की “जन चेतना महारैली” पहले 5 जून के लिए निर्धारित थी, लेकिन “सुरक्षा कारणों से” स्थगित कर दी गई थी.
प्रभाव का इस्तेमाल करने का आरोप
प्रदर्शनकारी पहलवानों ने शनिवार को आरोप लगाया कि बृजभूषण शरण सिंह यौन उत्पीड़न के पीड़ितों को दबाव में लाने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें बयान बदलने के लिए मजबूर कर रहे हैं. उन्होंने 15 जून तक उनके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई नहीं होने पर एक बार फिर आंदोलन करने की धमकी दी है.
महिला पहलवानों से मांगे सबूत!
दिल्ली पुलिस ने मामले के संबंध में 200 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुसार, इस मामले में 15 जून तक चार्जशीट दाखिल की जाएगी. सूत्रों ने कहा कि पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने वाली महिला पहलवानों से आरोपों के समर्थन में तस्वीरें, वीडियो या व्हाट्सएप चैट पेश करने के लिए कहा है.
गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवान
विनेश फोगट, साक्षी मलिक, और बजरंग पूनिया सहित देश शीर्ष पहलवान सिंह के विरोध में हैं और कथित रूप से सात महिला एथलीटों के यौन उत्पीड़न को लेकर लगातार उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. बृजभूषण शरण सिंह ने यौन दुराचार के सभी आरोपों का खंडन किया है, और यहां तक कि सभी आरोपों का खंडन करते हुए एक बयान भी जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा, ‘अगर मेरे खिलाफ एक भी आरोप साबित होता है तो मैं खुद को फांसी लगा लूंगा. आपके (पहलवानों) पास कोई सबूत है तो उसे कोर्ट में पेश कीजिए और मैं कोई भी सजा स्वीकार करने को तैयार हूं.”
ये भी पढ़ें :
* “महिला खिलाड़ियों को गलत…”: बृजभूषण सिंह पर रेफरी जगबीर सिंह का बड़ा खुलासा
* पहलवानों को दिए सारे आश्वासन पूरा करेगी सरकार: अनुराग ठाकुर
* बृजभूषण सिंह के खिलाफ जांच रिपोर्ट अगले सप्ताह तक सौंपे जाने की संभावना, लगे हैं कई गंभीर आरोप