BSEB Bihar Board Exam: बिहार बोर्ड परीक्षा के डमी एडमिट कार्ड जारी, secondary.biharboardonline.com से करें डाउनलोड


नई दिल्ली (BSEB Bihar Board Exam 2025 Date Sheet). बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी 2025 में होंगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अभी 10वीं, 12वीं डेटशीट 2025 जारी नहीं की है. बीएसईबी बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड ने हाल ही में मैट्रिक और इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स के लिए डमी एडमिट कार्ड रिलीज किए हैं.

बिहार बोर्ड मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड 2025 http://secondary.biharboardonline.com से और इंटरमीडिएट डमी एडमिट कार्ड seniorsecondary.biharboardonline.com से डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए बीएसईबी डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करना जरूरी है. बिहार बोर्ड मैट्रिक, इंटरमीडिएट डमी एडमिट कार्ड 2025 में कोई भी गलती होने पर उसे ठीक करवा सकते हैं.

Bihar Board Dummy Admit Card: कब तक करवाएं सुधार?
बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं डमी एडमिट कार्ड में कोई गलती होने पर 5 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन सुधार करवा सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार, स्कूल के प्रिंसिपल वेबसाइट से डमी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर स्टूडेंट्स को देंगे. अगर किसी स्टूडेंट के डमी प्रवेश पत्र में कोई गलती होगी तो उसे स्कूल प्रिंसिपल के जरिए 5 दिसंबर तक ठीक करवा सकते हैं. स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी पर भी डमी एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना दी गई है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की दौड़ शुरू, किस आधार पर मिलेगा दाखिला?

इस चीज में नहीं होगा सुधार
स्टूडेंट्स खुद भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन गलती होने पर प्रिंसिपल के जरिए ही उसे ठीक करवाना होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पष्ट किया है कि किसी भी परिस्थिति में स्टूडेंट और उनके माता- पिता के नाम में बदलाव नहीं किया जाएगा. ऐसा पाए जाने पर संबंधित स्टूडेंट का कैंडिडेचर रद्द करते हुए प्रिंसिपल के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी. 10वीं परीक्षा देने वाले दृष्टिबाधित स्टूडेंट्स गणित के बदले होम साइंस और साइंस के बदले संगीत विषय की परीक्षा दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें- कभी भी जारी हो सकती है बिहार बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, सिर्फ यहां रखें नजर

परेशानी होने पर यहां करें कॉन्टैक्ट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं, 12वीं डमी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करते समय कोई परेशानी होने पर मदद का पूरा आश्वासन दिया है. अगर किसी स्टूडेंट के डमी एडमिट कार्ड में विषय संबंधी गलती होगी तो उसे ठीक करवाने के लिए अपने हस्ताक्षर के साथ स्कूल प्रिंसिपल के भी हस्ताक्षर लेने होंगे. इस संबंध में कोई भी परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 व ई-मेल आइडी bsebhelpdesk@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Bihar board, Bihar board exam, BSEB EXAM



Source link

x