Bseb Bihar Board Stenographer Recruitment 12th Pass can apply know more about the job


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने स्टेनोग्राफर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस पद पर नियुक्ति केवल वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवारों को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. 

आवेदन करने के लिए योग्यता

BSEB में स्टेनोग्राफर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट यानी 12वीं कक्षा पास होने की शर्त है. इसके अलावा, उम्मीदवारों की शॉर्टहैंड (स्टेनो) में न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए. साथ ही, हिंदी टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की स्पीड भी जरूरी है. इन शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

सैलरी और सिलेक्शन प्रोसेस 

बीएसईबी ने जारी की गई इस वैकेंसी के लिए चयन वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. इंटरव्यू 15 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 70,000 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी. यह पद आउटसोर्सिंग के आधार पर भरा जाएगा और चयनित उम्मीदवारों का कार्यकाल पहले दो साल के लिए होगा. यदि उम्मीदवार के प्रदर्शन अच्छा होता है तो कार्यकाल को बढ़ाया भी जा सकता है.

आवश्यक दस्तावेज और शर्तें

उम्मीदवारों को इंटरव्यू में भाग लेने के लिए अपने साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर जाने होंगे. इनमें बायोडाटा/आवेदन पत्र, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी दस्तावेजों की ओरिजिनल और सेल्फ अटेस्ट फोटोकॉपी शामिल होनी चाहिए. उम्मीदवारों को कंप्यूटर की जानकारी और एमएस ऑफिस आना चाहिए. इसके साथ ही, किसी सरकारी विभाग या किसी प्रतिष्ठित निजी संस्थान में कम से कम 6 साल का एक्सपीरियंस होना भी कंपलसरी है.

आवेदन तरह करें आवेदन 

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 15 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर आवेदन के लिए सभी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, जिससे उम्मीदवार आसानी से फॉर्म भर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार की एक मात्र NAAC A++ सेंट्रल यूनिवर्सिटी जहां आप भी ले सकते हैं एडमिशन, जानिए क्या है प्रोसेस

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x