BSEB Matric Exam 2024 Begins From Tomorrow Check Guidelines Here in Hindi Bihar Board Exam


BSEB Matric Exam 2024 Begins Tomorrow: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड कल से मैट्रिक की परीक्षा शुरू कर देगा. जिसे लेकर बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली है. ये एग्जाम 23 फरवरी तक चलेंगी. बिहार मैट्रिक परीक्षा का आयोजन दो पालियों में आयोजित की जाएगी. आइए जानते हैं बिहार बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा से जुड़ी कुछ बातें परीक्षा के दौरान छात्रों को क्या करना होगा. साथ ही बोर्ड ने एग्जाम को लेकर क्या-क्या तैयारियां की हैं.

बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा 15 फरवरी से होगी. पहला पेपर मातृभाषा का होगा. वहीं, 16 फरवरी को मैथ्स का पेपर होगा. बिहार बोर्ड की तरफ से 10वीं क्लास की परीक्षा के लिए 38 जिलों में सेंटर बनाए गए हैं. इस बार कुल 1,585 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की जाएगी. जबकि दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.

बिहार बोर्ड की परीक्षा कुल तीन घंटे 15 मिनट के लिए आयोजित की जाएगी. प्रथम 15 मिनट छात्रों को क्वेश्चन पेपर की समीक्षा के लिए प्रदान किए जाएंगे. बोर्ड ने स्टूडेंट्स को तय समय से केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस परीक्षा में 16 लाख 94 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है. इनमें तकरीबन 8 लाख 22 हजार छात्र व 8 लाख 72 हजार छात्राएं शामिल हैं. अगर किसी को भी एग्जाम के समय किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो वह 0612-2232257 और 0612-2232227 पर संपर्क कर सकते हैं. ज्यादा डिटेल्स के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

बोर्ड एग्जाम को लेकर निर्देश

  • एग्जाम हॉल में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स को स्क्रीनिंग से गुजरना होगा.
  • किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • शूज व सॉक्स नहीं पहन सकेंगे छात्र.
  • साफ-सफाई को लेकर केंद्र संचालकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं.
  • एग्जाम सेंटर्स की वीडियोग्राफी होगी.
  • एग्जाम सेंटर के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी.
  • सीसीटीवी कैमरे का सहारा लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- High Court Jobs 2024: हाई कोर्ट में होगी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, इन स्टेप्स के जरिए कर पाएंगे अप्लाई

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI





Source link

x