BTech Admission : लखनऊ यूनिवर्सिटी में बीटेक, बीफार्मा, एमसीए की खाली सीटों पर डायरेक्ट एडमिशन


BTech Admission 2024 : लखनऊ यूनिवर्सिटी शैक्षणिक सत्र 2024-25 में बीटेक, बी फार्मा और एमसीए में सीधे प्रवेश का मौका दे रहा है. इसी तरह लेटरल एंट्री के तहत बीटेक और एमसीए सेकेंड ईयर में सीधे एडमिशन होंगे. दरअसल, यूनिवर्सिटी यूपी तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग (UPTAC) 2024 से खाली रह जाने वाली सीटों पर अपने स्तर पर प्रवेश लेगा. यूनिवर्सिटी ने इसके लिए अपनी वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in/ पर आवेदन फॉर्म अपलोड कर दिया है. रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन 25 जुलाई तक होंगे.

फर्स्ट सेमेस्टर में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स को 1000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस और 5000 रुपये कॉशन मनी जमा करनी होगी. कॉशन मनी कोर्स पूरा करने के बाद वापस हो जाती है.

लखनऊ यूनिवर्सिटी में फीस (प्रति सेमेस्टर)

बीटेक- 60130 रुपये
एमसीए-56130 रुपये
बी फार्मा-60130 रुपये

बीटेक, बी फार्मा, एमसीए में एडमिशन के लिए योग्यता

बीटेक प्रोग्राम- यूपी बोर्ड, सीबीएसई या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों के साथ 12वीं पास होना चाहिए.

एमसीए प्रोग्राम- बीसीए/बीएससी (कंप्यूटर साइंस)/बीएससी (आईटी) 55 फीसदी (एससी/एसटी के लिए 50 फीसदी) अंकों के साथ पास होना चाहिए.

बी फार्मा- 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स या बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस विषयों के साथ पास होना चाहिए.

बीटेक लेटरल एंट्री- उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए

बी फार्मा लेटरल एंट्री- फार्मेसी में डिप्लोमा किया होना चाहिए.

प्रवेश परीक्षा पास किया होन जरूरी

नोटिफिकेशन के अनुसार बीटेक, बी फार्मा और एमसीए में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन /सीयूईटी यूजी/पीजी या अन्य प्रवेश परीक्षाएं पास किया होना जरूरी है। इसके बिना एडमिशन नहीं मिलेगा.

लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन फॉम और नोटिफिकेशन 

पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की डेट बढ़ी

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 17 जुलाई तक किया जा सकता है. आवेदन लखऊन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर करना है.

Tags: Admission Guidelines, Education news, Jee main, Lucknow news



Source link

x