Budget 2025: मखाना बोर्ड, IIT पटना, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट… आम बजट में बिहार का दबदबा


Last Updated:

Budget 2025: बिहार में एमएसएमई और स्टार्टअप के लिए मदद का ऐलान किया जा सकता है. जिससे कि सूबे में सूक्ष्म, लघु और उद्यम को बढ़ावा मिलेगा.

मखाना बोर्ड, IIT पटना, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट... आम बजट में बिहार का दबदबा

आम बजट में बिहार को ढेर सारी सौगात मिली है.

हाइलाइट्स

  • इस बार के आम बजट में बिहार को मिल सकती है कई सौगात.
  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मधुबनी साड़ी पहना.
  • बिहार में रेल और बाढ़ को लेकर ऐलान किया जा सकता है.

बजट 2025: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट पेश रही हैं. इस बार के आम बजट में बिहार का दबदबा देखने को मिल रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज जब मंत्रालय से बाहर अपनी टीम के साथ फोटो सेशन के लिए पहुंचीं तो बिहार की जनता के लिए एक बड़ा इशारा मिला. निर्मला सीतारमण मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनी हुई थीं. इस तस्वीर के जरिए एक संदेश माना जा रहा है कि इस बार के आम बजट में बिहार के बहुत कुछ मिल सकता है. इसका एक कारण यह भी है कि बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल होने वाला है. इससे पहले एनडीए की केंद्र सरकार बिहार में विकास की गंगा बहा सकती है.

बता दें कि तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में बिहार के लोगों को खूब सौगातें मिली थीं. अब इस बजट से भी बिहार की जनता को बहुत उम्मीदें हैं. आइए जानते हैं इस बार के आम बजट में बिहार को क्या-क्या मिला?

आम बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि आईआईटी पटना की क्षमता का विस्तार होगा. यानी कि छात्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

बिहार में राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी उद्यमशिलाता और प्रबंधन संस्‍थान स्‍थापित होगा. इस संस्‍थान से पूरे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्‍करण कार्यककलापों को पुरजोर बढ़ावा मिलेगा. इससे किसानों के उत्‍पादों के मूल्‍य संवर्धन से आमदनी बढ़ेगी. युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर मिलेंगे.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पढ़ते हुए कहा कि बिहार के लोगों की कमाई बढ़ाने के लिए मखाना बोर्ड बनाया जाएगा.

आम बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इंफ्रास्ट्रक्चर की सबसे बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं. जैसे सड़क, रेल और नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विकास पर स्पेशल ध्यान.

बिहार के लिए बजट में पर्यटन क्षेत्रों का विकास को लेकर ऐलान किया जा सकता है. साथ ही इस केंद्रीय बजट में बाढ़ कंट्रोल को लेकर घोषणा की जा सकती है.

यहां देखें बिहार की लाइव टीवी

बिहार में एमएसएमई और स्टार्टअप के लिए मदद का ऐलान किया जा सकता है. जिससे कि सूबे में सूक्ष्म, लघु और उद्यम को बढ़ावा मिलेगा.

बिहार के किसानों, महिलाओं व युवाओं के लिए अलग से खास ऐलान किया जा सकता है.

homebihar

मखाना बोर्ड, IIT पटना, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट… आम बजट में बिहार का दबदबा



Source link

x