Budget 2025: 12 लाख तक की INCOME पर TAX नहीं…! लेकिन मंहगाई पर क्या बोल गई भोपाल की जनता?


Agency:News18 Madhya Pradesh

Last Updated:

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया, जिसमें मिडिल क्लास को राहत दी गई है. 12 लाख तक की कमाई पर टैक्स नहीं लगेगा. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और कई वस्तुएं सस्ती होंगी. बजट क…और पढ़ें

X

नई

नई टैक्स रिजीम में 12.75 लाख इनकम पर टैक्स में छूट दी गई है.

हाइलाइट्स

  • 12 लाख तक की इनकम पर टैक्स नहीं लगेगा.
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और कई वस्तुएं सस्ती होंगी.
  • सीनियर सिटीजंस के लिए TDS की सीमा बढ़ाई गई.

भोपाल. मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक आम बजट शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया. बजट में मिडिल क्लास को सरकार द्वारा बड़ी राहत दी गई है. इसके तहत 12 लाख तक की कमाई पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा. इसके अतिरिक्त बजट में कई चीजों को सस्ता करने का ऐलान भी किया है. उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर टैक्स घटाने का ऐलान किया है. इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना सस्ता हो जाएगा.

बजट में 0 से 4 लाख रुपए तक में 0%, 4 से 8 लाख रुपए तक में 5% और 8 से 12 लाख रुपए तक में 10% तक टैक्स देना होगा. दूसरे और तीसरे स्लैब के टैक्स सरकार 87A के तहत माफ कर देगी. साथ ही टैक्स में ₹75 हजार का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी मिलेगा. इस तरह नौकरीपेशा लोगों की कुल ₹12.75 लाख की इनकम टैक्स फ्री हो जाएगी.

व्यापारियों में खुशी
लोकल 18 से बात करते हुए व्यापारी श्रीनिवास अग्रवाल ने कहा कि यह भजन बहुत ही दिव्या और दुर्लभ बजट है, जिसमें आम जनता को राहत दी गई है. इसमें खास तौर पर नौकरी पैसा लोगों के ध्यान में रखते हुए उनका 12 लाख रुपए पर टैक्स की छूट की गई है. इसका लाभ उन्हें अपनी जेब पर पड़ने वाले असर के रूप में मिलेगा. अग्रवाल का कहना है कि टैक्स स्लैब में भी अच्छा खासा बदलाव किया गया है.

किन लोगों को मिलेगी छूट
एक्सपर्ट के अनुसार, यह छूट केवल नौकरी पेशा लोगों के लिए है. अन्य किसी भी दूसरे जरिए से आमदनी करने वालों के लिए टैक्स में छूट की सीमा केवल ₹12 लाख ही रहेगी. इसके साथ ही अब सभी टैक्सपेयर्स पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे. बता दें, इससे पहले तक यह लिमिट 2 साल थी. वहीं सीनियर सिटीजंस के लिए TDS की सीमा ₹50 हजार से बढ़ाकर ₹1 लाख कर दी गई है.

बजट में यह सामान हुए सस्ते
बजट के बाद कैंसर और दुर्लभ बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं सस्ती होंगी. कोबाल्ट, लीथियम, आयन बैटरी के कचरे और जिंक पर प्राथमिक आयात शुल्क हटाया गया है. साथ ही 36 जीवन रक्षक दवाओं को आयात शुल्क पर छूट मिलेगी. ईवी बैटरियां और इलेक्ट्रिक कार भी सस्ती होंगी. साथ ही कपड़े का सामान, जूते, बेल्ट, पर्स, लेदर जैकेट, स्मार्टफोन और स्मार्ट एलईडी टीवी जैसे सामान भी सस्ते होंगे.

homebusiness

12 लाख तक की INCOME पर TAX नहीं…! लेकिन मंहगाई पर क्या बोल गई भोपाल की जनता?



Source link

x