budget 2025 date india Know when Pakistan budget present and its complete process


Budget 2025 Date: साल 2025 के लिए देश का केंद्रीय बजट तैयार हो रहा है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट सत्र के दौरान देश का आम बजट पेश करेंगी. यह उनका 8वां पूर्ण बजट होगा. इसके साथ ही वह सबसे अधिक बाद पूर्ण बजट पेश करने वाली वित्तमंत्री बन जाएंगी. हर बार की तरह इस साल भी देश के नागरिकों को आम बजट का बेसब्री से इंतजार है. लोग टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव के साथ-साथ आम आदमी के लिए बड़ी घोषणाओं की उम्मीद कर रहे हैं. 

देश के आम बजट पेश करने की शुरुआत हलवा सेरेमनी से होती है. यह बजट पेश होने से ठीक पहले होती है. यह एक बात का संकेत होता है कि बजट को अंतिम रूप दिया जा चुका है और अब इसकी छपाई का काम शुरू किया जाएगा. ऐसे में क्या कभी आपने पाकिस्तान में बजट पेश करने के बारे सोचा है? वहां आम बजट कैसे पेश किया जाता है? यह किस तारीख को पेश होता है? इसकी प्रक्रिया क्या है? आइए जानते हैं… 

पाकिस्तान में कब पेश होता है बजट

भारत में बजट 1 फरवरी को पेश होता है. वहीं, पाकिस्तान में जून महीने की शुरुआत में बजट पेश किया जाता है. इसका कोई खास दिन निर्धारित नहीं है. पाकिस्तान में वित्तीय वर्ष की शुरुआत 1 जुलाई से होती है. पाकिस्तान में बजट पेश करने से पहले मंत्रिमंडल से मंजूरी ली जाती है, इसके बाद मौजूदा सरकार के वित्तमंत्री नेशनल असेंबली में अपना बजट भाषण देते हैं. खास बात यह है कि जिस दिन नेशनल असेंबली में बजट पेश किया जाता है, उस दिन किसी तरह की दूसरी गतिविधियों की अनुमति नहीं होती है. 

यह है पूरी प्रक्रिया

पाकिस्तानी नेशनल असेंबली में बजट सत्र के दौरान दिन आवंटित करने का अधिकार असेंबली के स्पीकर को होता है. बजट की सामान्य चर्चा के लिए कम से कम चार दिन आवंटित किए जाते हैं. इस दौरान नेशनल असेंबली के किसी भी सदस्य को बजट में प्रस्तावित राशि को कम करने के लिए कटौती प्रस्ताव पेश करने का अधिकार होता है. अनुदान की हर मांग पर चर्चा होती है, जिसके बाद मतदान होता है. अंत में लेखा-मत लिया जाता है इसे पारित कर दिया जाता है. 

भारत का बजट 8 गुना ज्यादा

भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2024 को पूर्ण बजट पेश किया था. यह बजट 47,65,768 करोड़ रुपये का था, जो 2023 की तुलना में 6 प्रतिशत ज्यादा बड़ा था. वहीं पाकिस्तान का बजट 18,877 अरब पाकिस्तानी रुपये यानी भारतीय रुपयों में 5.65 लाख करोड़ रुपये का था. यानी भारत का बजट पाकिस्तान की तुलना में 8 गुना ज्यादा बड़ा था. 

यह भी पढ़ें: ‘कट्टर दुश्मनों’ को भी गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट बना चुका है भारत, जानें कब-कब आए चीन-पाकिस्तान के दिग्गज?



Source link

x