Budget 2025 Live Updates: मोदी सरकार 3.0 का आज पहला पूर्ण बजट है. करीब 1.4 अरब देशवासियों की नजर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे पर है. सवाल है कि क्या मिडिल क्लास को टैक्स में छूट मिलेगी, क्या सस्ते घर और एजुकेशन का सपना पूरा होगा? आज इन सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा. जी हां, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी शनिवार (1 फरवरी 2025) को मोदी सरकार के तीसरे टर्म का यूनियन बजट पेश करने को तैयार हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे संसद में आम बजट पेश करेंगी. एनडीए सरकार के कार्यकाल में निर्मला सीतारमण अब तक छह पूर्ण और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं. यूनियन बजट 2025 वित्त मंत्री सीतारमण का संसद में आठवां बजट भाषण होगा. आज पूरे देश की निगाह निर्मला सीतारमण के पिटारे पर है. इस पिटारे से देश की आम जनता के लिए क्या-क्या निकलेगा, कुछ देर बाद पता चल जाएगा. मिडिल क्लास को इनकम टैक्स स्लैब में राहत की उम्मीद है. उम्मीद है कि इस यूनियन बजट में मिडिल क्लास की टैक्स कटौती की आकांक्षा और वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए अर्थव्यवस्था की जरूरतों के बीच संतुलन स्थापित किया जाएगा.