Budhni Upchunav Result: बुधनी में बीजेपी के सिर बंधा जीत का सेहरा, इतने मार्जिन से हार गए कांग्रेस उम्मीवार, यूं बदले समीकरण
भोपाल. मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को हरा दिया. बीजेपी के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने कांग्रेस के राजकुमार पटेल पर जीत दर्ज की. भार्गव ये उपचुनाव 13846 वोट से जीते हैं. गौरतलब है कि, इस सीट पर बीजेपी का पलड़ा शुरू से ही कांग्रेस से भारी था. क्योंकि, यह सीट पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गढ़ है. उनके लोकसभा जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी. दूसरी ओर, माना जा रहा था कि बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए इस सीट पर कांग्रेस और सपा यानी इंडिया गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ.
कांग्रेस ने यहां इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका दिया. उसने अचानक राजकुमार पटेल को यहां से प्रत्याशी घोषित कर दिया था. इस बात से नाराज समाजवादी पार्टी ने भी अर्जुन आर्य को चुनावी मैदान में उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया. बुधनी विधानसीट पर आम आदमी पार्टी ने भी ताल ठोंकने की कोशिश की थी. लेकिन, उसके प्रत्याशी योगेश कुमार साहू का नामांकन दाखिल होते ही रद्द हो गया था.
इस तरह बढ़ता चला गया मतों का अंतर
गौरतलब है कि, जब बुधनी उपचुनाव की मतगणना शुरू हुई तो पहले राउंड में कांग्रेस के राजकुमार पटेल 6481 मतों से आगे थे. दूसरे राउंड में कांग्रेस के राजकुमार पटेल 1008 मतों से आगे थे. लेकिन, चौथे राउंड में बीजेपी के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव 3800 वोटों से आगे हो गए. इसके बाद पांचवें राउंड में भार्गव 4839 वोट से आगे हो गए. 6वें राउंड में वे 6664 वोट से आगे हो गए. सातवें राउंड में भार्गव 8347 वोट से आगे हुए. 8वें राउंड में वे 8745 वोट से आगे निकले. 9वें राउंड में भार्गव 9773 वोट से आगे हो गए. 10वें राउंड में वे 10142 वोट से आगे हुए. 11वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी को 10051 वोट की लीड मिल गई. 12वें राउंड में रमाकांत भार्गव 11310 वोट से आगे हो गए. आखिरी और 13वें राउंड में भार्गव 13846 वोट से चुनाव जीत गए.
FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 17:38 IST