Bully का शिकार हुआ है आपका बच्‍चा? पेरेंट्स उनसे जरूर कहें ये 6 बातें, हालात से डटकर कर पाएगा मुकाबला


Things to Say When Your Child get Bullied: ‘मां मुझे स्‍कूल नहीं जाना, मेरे दोस्‍त मेरा मजाक उड़ाते हैं’… अगर आपका बच्‍चा भी कुछ ऐसी बातें कर रहा है तो इन बातों को इग्नोर न करें. ऐसा होने पर उनसे प्‍यार से बात करें और पता करें कि आखिर बात क्‍या है. क्योंकि कई बार बच्‍चे डर की वजह से हर बात नहीं बता पाते और वे घर के बाहर बुली का शिकार होते रहते हैं. इसकी वजह से बच्‍चों के अंदर इमोशनल टेरर या डर भर जाता है और वे हर वक्‍त सहमें-सहमें से रहने लगते हैं. ऐसे में आप आगे आएं और उन्‍हें अपना सपोर्ट दिखलाएं. जरूरत पड़े तो बड़े एक्‍शन भी लें. हालांकि आज हम बता रहे हैं कि अगर आपके बच्‍चे को ऐसे हालात में किस तरह हिम्मत दे सकते हैं और उनमें इमोशनल फीयर को कम कर सकते हैं.

Bully का शिकार हों बच्‍चे तो उन्‍हें जरूर कहें ये बात:

FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 22:27 IST



Source link

x