Bumrah vs Konstas: इस खिलाड़ी ने बुमराह के खिलाफ किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे प्लेयर बने


Sam Konstas

Image Source : GETTY
सैम कोंस्टास

Bumrah vs Konstas: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनके इस फैसले के बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने इस मुकाबले में डेब्यू किया है। अपने डेब्यू ही मैच में उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए। अपनी इस पारी के दौरान सैम कोंस्टास ने भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपना टारगेट बनाया और उनके खिलाफ जमकर रन बनाए। इसी बीच उन्होंने तीन खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

बुमराह के खिलाफ किया ये कारनामा

सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। किसी भी बल्लेबाज के लिए बुमराह के खिलाफ रन बना पाना आसान नहीं होता है, लेकिन इस 19 साल के खिलाफ ने बुमराह के खिलाफ बड़ी आसानी से रन बनाए। उन्होंने इस मुकाबले में दो छक्के जड़े। यह दोनों छक्के उन्होंने जसप्रीत बुमराह के ही खिलाफ जड़े और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बुमराह को दो छक्के जड़ने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले सिर्फ जोस बटलर ने ही ऐसा कारनामा किया था। इसके अलावा उन्होंने बुमराह के खिलाफ कुल 6 बाउंड्री लगाए। जो कि टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बुमराह के खिलाफ दूसरा सबसे बेस्ट प्रदर्शन है। वहीं सैम कोंस्टास ने टेस्ट में एक पारी में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ चौथे सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने बुमराह के खिलाफ इस मुकाबले में 33 गेंदों पर 34 रन बनाए। 

टेस्ट में एक पारी में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ सबसे ज्यादा रन:

  1. 45(68) – जो रूट, लॉर्ड्स, 2021
  2. 39(63) – एलिस्टेयर कुक, द ओवल, 2018
  3. 38(46) – स्टीव स्मिथ, सिडनी, 2021
  4. 34(33) – सैम कोंस्टास, मेलबर्न, 2024

टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ सबसे ज्यादा बाउंड्री: 

  1. 7 – क्रिस वोक्स, द ओवल, 2021
  2. 6 – सैम कोंस्टास, मेलबर्न, 2024
  3. 6 – फाफ डु प्लेसिस, केप टाउन, 2018

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: मेलबर्न में दिखा क्यों गुस्सा हुए कोहली, 19 साल के खिलाड़ी ने विराट को मारा कंधा, देखें VIDEO

जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 4,483 गेंदों के बाद किसी बल्लेबाज ने जड़ा छक्का, इस खिलाड़ी ने किया ये कारनामा

Latest Cricket News





Source link

x